हैकर ने भाजपा नेता के फेसबुक में नंगा घुमाने और बिच चौराहे फांसी देने की पोस्ट , अश्लील वीडियो फोटो पोस्ट,पुलिस में शिकायत

MO NO- 9340278996,9406168350
जशपुर – साइबर ठग लोगों के फेसबुक अकाउंट को हैक कर गलत मैसेज कर रहे हैं। जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अपनी फेसबुक आईडी हैक होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। युवक का कहना है कि उसकी फेसबुक आईडी को हैक करने के बाद उसकी आईडी से आपत्ति जनक फोटों-वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। कांसाबेल निवासी भाजपा कार्यकर्ता सुभाष चन्द्र गुप्ता ने बताया कि उसने अपने मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी बनाई थी। किसी ने उसकी फेसबुक आईडी को हैक कर लिया गया। आईडी हैक करने के बाद हैकर ने अश्लील वीडियो और फोटो शेयर किए जा रहे हैं। सुभाष ने बताया कि इस तरह के कृत्य से मेरी सामाजिक छवि खराब हो रही है । पुलिस थाना में आवेदन देकर उसने साइबर क्राइम से जांच कराकर आरोपी पर कार्यवाही की मांग की है ।बता दे की सुभाष भाजपा के नेता है जिनके द्वारा लगातार भाजपा के समर्थन में पोस्ट किया जाता रहा है अब उनके अकाउंट से इस तरह की राजनितिक विवादित अप्रासंगिक पोस्ट और भद्दे वीडियो पोस्ट आने से उनके समर्थको के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी।