राज्योत्सव के अवसर पर जनसंपर्क विभाग का सूचना एवं प्रदर्शनी स्टॉल आकर्षण का केंद्र

आमजनों को शासकीय योजनाओं की मिली जानकारी, निःशुल्क पुस्तिकाओं का किया गया वितरण

रायपुर,

आमजनों को शासकीय योजनाओं की मिली जानकारी, निःशुल्क पुस्तिकाओं का किया गया वितरण
आमजनों को शासकीय योजनाओं की मिली जानकारी, निःशुल्क पुस्तिकाओं का किया गया वितरण

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत महोत्सव के अवसर पर कोरबा शहर के घंटाघर चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन ऑडिटोरियम परिसर में तीन दिवसीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है, जहाँ आम नागरिकों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।

इसी क्रम में जिला जनसंपर्क विभाग, कोरबा द्वारा भी एक जानकारीपरक स्टॉल स्थापित किया गया है। स्टॉल में जिले के 25 वर्षों के विकास, उपलब्धियों और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्रदर्शित की गई है। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, युक्तियुक्तकरण एवं अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर में हुए सुधार, जल जीवन मिशन के तहत घरों में नल कनेक्शन, पहाड़ी कोरवा युवाओं को रोजगार से हुए सकारात्मक बदलाव, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य जनहितकारी योजनाओं से जुड़े हितग्राहियों की सफलता कहानियाँ भी प्रस्तुत की गई हैं।

इस दौरान स्टॉल में आने वाले आमजनों को मासिक पत्रिका “जनमन”,  सुशासन तिहार 2025,  सेवा समर्पण सुशासन, नवाचार की योजनाएँ, तथा विकसित भारत की ओर बढ़ते छत्तीसगढ़ जैसे ब्रोशर, पाम्पलेट और पत्रिकाओं का वितरण किया जा रहा है। युवाओं ने बताया कि जनमन पत्रिका उनके लिए अत्यंत उपयोगी है, क्योंकि इसमें शासन द्वारा संचालित योजनाओं की समग्र जानकारी मिलती है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक सिद्ध होती है। साथ ही, विभागीय योजनाओं पर आधारित फोटो प्रदर्शनी ने भी आम नागरिकों का ध्यान आकर्षित किया। नागरिकों ने शासन की योजनाओं से जुड़ने और उनका लाभ लेने में विशेष रुचि दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *