जशपुरिया सीएम विष्णु ने पहली बैठक जशपुरिहा अधिकारी और नेताओ के साथ की।

MO NO- 9340278996,9406168350
मुख्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास पहुना रायपुर में जशपुर के अधिकारियों व नेताओ के साथ जिले के विकास हेतु विचार विमर्श किया । इस दौरान पत्थलगांव विधायक गोमती साय, जशपुर कलेक्टर रवि मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर समेत कृष्णा राय,पूर्व संगठन मंत्री राम प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता,ओम प्रकाश सिंहा, भरत सिंह,मुकेश शर्मा उपस्थित थे।