Chhattisgarh

108 संजीवनी एक्सप्रेस बना शो पीस, हादसो के बाद सुविधा के लिय तड़प रहे ग्रामीण ।

108 संजीवनी एक्सप्रेस बना शो पीस, हादसो के बाद सुविधा के लिय तड़प रहे ग्रामीण । 

गोल्डी साहू कोतबा – 24 घटे सुविधा देने वाली गाड़ी भी अब कोई काम की नही । पिछले 20 दिनों से क्षेत्र के लोग काफी ज्यादा परेशान नज़र आ रहे है आये दिन सड़क हादसों व गभीर बीमारियों से लोगो को उच्च ईलाज व स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाने के लिए सरकार द्वारा 108 संजीवनी वाहन दिया गया है लेकिन अव्यवस्था व लापरवाही से के कारण लोगो को प्राइवेट वाहन का सहारा लेना पड़ रहा है । वही आज 11 बजे एक पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी । जिसमे एक बच्ची सहित दो लोग गभीर रूप से घायल हो गए उनको प्राथमिक स्वास्थ्य ले जाने के लिए 108 पर कॉल किया गया लेकिन उन्हें वाहन उपलब्ध नही बता कर कॉल कट कर दिया गया । जिसके बाद ट्रैफिक जवानों व आसपास के लोगो ने मानवता दिखते हुवे प्राइवेट वाहन से स्वास्थ्य केंद्र तक पहुचा । वही प्राथमिक स्वास्थ्य में कई मरीज है जिन्हें इलाज़ व संसाधन की कमी के लिए जिला अस्पताल जाना है लेकिन संजीवनी वाहन की खराबी व संसाधन की कमी के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही जिंदगी और मौत लड़ाई लड़ने को मजबूर है ।

डॉ अजीत कुमार बन्दे – 108 वाहन कुछ दिनों से खराब पड़ा हुवा है इसकी सूचना जिला मैनेजर को दे दिया गया है ।

डिस्टिक मैनेजर दीपक साहू – जिले में दो तीन 108 वाहनों के टायर खराब होने की सूचना मिली है ऑर्डर किया हुआ टायर कल तक पहुच जाए गी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!