जर्जर सड़कों से त्रस्त कांग्रेस उतरी सड़कों पर,पत्थलगांव से किलकिला तक सड़क सत्याग्रह

जर्जर सड़कों से त्रस्त कांग्रेस उतरी सड़कों पर,पत्थलगांव से किलकिला तक सड़क सत्याग्रह



पत्थलगांव। जर्जर सड़क स्थिति को लेकर युवक कांग्रेस की अगुवाई में पत्थलगांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार सड़क सत्याग्रह आंदोलन किया। यह रैली इंदिरा चौक से बीटीआई होते हुए किलकिला तक निकाली गई, जिसमें कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खराब सड़कों की ओर ध्यान आकर्षित किया।

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्रीमती आरती सिंह ने इस दौरान कहा कि जिले की अधिकांश सड़कों की हालत इतनी खराब है कि राहगीरों के लिए चलना दूभर हो गया है। जगह-जगह गड्ढे और टूटी सड़कों से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विख्यात किलकिलेश्वर महादेव मंदिर स्थित होने के बावजूद पत्थलगांव से किलकिला तक की सड़क तो पैदल चलने लायक भी नहीं बची है।


वहीं, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत साय ने कहा कि जिले में खराब सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं, जिससे कई लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने शासन-प्रशासन से जल्द सड़कों की मरम्मत की मांग की।


इस आंदोलन में प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज तिवारी, पवन अग्रवाल, संजय पाठक जशपुर, चंद्रशेखर त्रिपाठी, महेंद्र नाथ अग्रवाल, माधव शर्मा, पूर्व यूंका जिलाध्यक्ष रवि शर्मा, हंसराज अग्रवाल, कुलविंदर भाटिया, रंजीत यादव, विवेक दास महंत, सोमल तिर्की, अंकित गोयल, कृष्ण भगत, विवेक खाखा, हर्ष विजय खाखा, सूरज नाथ विश्वकर्मा, सुकृत सिदार, सुमित शर्मा, अमन शर्मा, अंकित शर्मा, प्रवीण शर्मा, निशामुद्दीन खान, रवि शंकर खूंटियां, मनकू रोहिला, रमेश यादव, रेवा यादव, छत्रमोहन यादव, नजीर साय , अजिताभ कुजूर, अरविंद तिग्गा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम के अंत में नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

वही भाजपा ने सोशल मिडिया में इस आन्दोलन पर सवाल उठाते हुवे कहा की जब प्रशासन द्वारा किलकिला मार्ग की सड़क पर मरम्मत कार्य एक दो दिनों में शुरू करने वाली है इसका पता चलते ही कांग्रेस ने आन्दोलन की रुपरेखा बनाकर श्रेय की राजनीति कर रही है वही कांग्रेस ने पलटवार करते हुवे कहा की कांग्रेस के सड़क सत्याग्रह की खबर के बाद भाजपा सोशल मिडिया पर जल्द ही किलकिला मार्ग के मरम्मत का आश्वाशन दे रही है जबकि जर्जर हालत को देखते हुवे अब तक इस मार्ग का सुधार कब का हो जाना चाहिए था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *