नगर पालिका प्लेसमेंट ठेका विवाद हाईकोर्ट तक पहुँचा


संपादक
मो न-9340278996
पत्थलगांव। नगर पालिका परिषद पत्थलगांव के प्लेसमेंट ठेका को लेकर उठे विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है। मामला हाईकोर्ट तक पहुँच गया है।जानकारी के अनुसार, नगर पालिका द्वारा प्लेसमेंट श्रमिक प्रदाय कार्य के लिए ऑनलाईन निविदा आमंत्रित की गई थी। यह निविदा 01 मई 2025 को जारी की गई, जिसमें कुल 6 ठेकेदारों ने भाग लिया। दस्तावेजों की जाँच उपरांत 29 मई 2025 को निविदा दर खोली गई। इसमें ठेकेदार अमित कुमार अग्रवाल की दर न्यूनतम पाई गई, जिसके आधार पर ठेका उन्हें मिलना तय था।लेकिन निविदा खुलने के बाद नगर पालिका ने उसे निरस्त कर दिया।
इस पर ठेकेदार अमित अग्रवाल ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पालिका ने अपने चहेते ठेकेदार को अनुचित लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से नियमों के विपरीत निविदा निरस्त कर दी और उन्हें सूचना दिए बिना ही पुनः द्वितीय निविदा आमंत्रित कर ली।अब यह पूरा विवाद हाईकोर्ट की चौखट तक पहुँच गया है