Uncategorized

कांग्रेस पर अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सालिक का करारा प्रहार, बोले –विष्णु का सुशासन है प्रदेश में,,,

ad neera

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

नीरज गुप्ता सम्पादक

कांग्रेस पर अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सालिक का करारा प्रहार, बोले –विष्णु का सुशासन है प्रदेश में

पत्थलगांव।भारतीय जनता पार्टी मंडल कोतबा में महतारी वंदन सम्मेलन में पधारे भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए संचालित महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त उनके खातों में हस्तांतरित कर दी गई है। यह कांग्रेस को करारा जवाब हैं। जो लगातार छत्तीसगढ़ की जनता में यह भ्रम फैला रही थी कि महतारी वंदन योजना चुनाव तक ही चलेगी और बाद में बंद हो जाएगी। सालिक ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार लाभार्थी महिलाओं के खाते में प्रतिमाह एक हज़ार रुपए दे रही हैं साल से 12 हज़ार रुपए महिलाओं को मिलेगा।साथ ही उन्होंने जनता को आगाह किया है कि इस योजना को लेकर कांग्रेस पार्टी भ्रम फैला रही है कि चुनाव के बाद बंद हो जाएगी। इनके झूठ पर विश्वास नहीं करना है। सालिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी नफरत की दुकान से भोली भाली जनता को झूठ परोसना बंद करके अपनी बची खुची ऊर्जा अपनी बिखरती हुई पार्टी को समेटने में लगाएं तो बेहतर होगा? क्योंकि छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन है। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी।मंच को जया सिंह जूदेव व प्रियम्वदा सिंह जूदेव ने भी संबोधित करते हुए नारी शक्ति को और अधिक मजबूत करने के लिए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की है 

इस अवसर पर सुनील अग्रवाल, संजय लोहिया ,आनन्द शर्मा, विस्तारक प्रियांस शुक्ला,उमा शंकर भगत , श्यामलाल चौधरी, साँवरिया अग्रवाल हेमवती , जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो भूषण वैष्णव, सकिला कंवर  ,अनूप गुप्ता, जागेश्वर यादव महामन्त्री, कन्हाई यादव, हेमसागर गुप्ता, जयसंकर झाप, अजय गुप्ता, रवि आपट, गोल्डि साहू, भूषण जायसवाल, पदमिनी परहा, सुमित्रा पेंकरा समेत अनेकों कार्यकर्ता व भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!