International

RTN-Updete:-रतनपुर के चोरों पर कब होगा पुलिस का प्रहार धार्मिक-स्थल के दानपेटी तक उठा ले जा रहे हैं—-चोर।

RTN-Updete:-रतनपुर के चोरों पर कब होगा पुलिस का प्रहार धार्मिक-स्थल के दानपेटी तक उठा ले जा रहे हैं—-चोर।

एक माह के अंदर जूना शहर के मूसा शहिद दरगाह में दुसरी बार दान पेटी उठाकर ले गए चोर।

दरगाह प्रबंधन ने लगाया सीसीटीवी कैमरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरो की तस्वीर।

कैमरे में कैद होने के बाद आधी रात पंहुचकर चोरो ने खादिम को दिया धमकी “सबूत मिटा दो नहीं तो जान से मार देंगे”।*

Ad

 

*दिनांक:-04/05/2024*

 

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

 

 

*रतनपुर/कोटा:- रतनपुर जूना शहर स्थित मूसा शहिद दरगाह में रखे दान पेटी से चोरों ने एक माह के अंतराल में दो बार धावा बोल दान पेटी को उठा ले गए..इससे पूर्व 01अप्रैल 2024 को चोरी की घटना हो चुकी है..जिसकी सूचना दरगाह-प्रबंधन द्वारा रतनपुर थाने में दी गई थी..जिसके बाद से चोरों का अभी तक पता नहीं चल पाया.. रतनपुर पुलिस द्वारा दरगाह-प्रबंधन को सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव दिया गया..जिसके बाद दरगाह प्रबंधन द्वारा सीसीटीवी कैमरा भी लगवा लिया गया.. सीसीटीवी-कैमरा लगवाने के ठीक 01 महीने बाद चोरों ने एक बार पुन:से 02 मई की रात 03-बजे के आसपास चोरों ने फिर से धावा बोलते हुए दान पेटी को चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।*

कैमरे में कैद होने के बाद चोरों ने खादिम को दी धमकी “सबूत मिटा दो नहीं तो जान से मार देंगे….*

 

 

*दरगाह-प्रबंधन ने बताया कि दान पेटी साल में दो बार खुलती है..जाहिर सी बात है, पहले बार की चोरी में दान पेटी से लंबी रकम पाने की वजह से यह चोर दूसरे बार भी चोरी करने दरगाह पहुंच गए मजार परिसर में लगे सीसीटीवी-कैमरे में इस बार चोरों की तस्वीरें कैद हो चुकी है, जिसे दरगाह-प्रबंधन द्वारा रतनपुर थाने को उपलब्ध करा दिया गया है..सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद चोरों की हिम्मत देखिए 03-मई की दरमियानी रात करीब 1:40 मिनट पर चोरों ने एक बार फिर से मजार परिसर पहुंचकर दरगाह की देखरेख करने वाले खादिम को सबूत मिटाने की धमकी देते हुए कहने लगे की “सबूत मिटा दो नहीं तो जान से मार देंगे “डर की वजह से खादिम ने दरवाजा नहीं खोला नहीं तो चोरों के द्वारा किसी बड़ी घटना को भी अंजाम दिया जा सकता था।*

 

*एक माह के अंतराल में दरगाह से दो बार दान पेटी चोरी हो जाती है..चोरों की हरकत से तो यही लगता है..ये रतनपुर के आसपास के चोर हो सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद रतनपुर-पुलिस की खामोशी समझ से परे हैं..रतनपुर-थाने में थाना प्रभारी के रूप में आईपीएस/प्रशिक्षु अजय सिंह के आने के बाद अवैध शराब और ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ सुधार देखने को मिला था,साथ ही अपराधिक तत्वों के ऊपर ताबड़तोड़-कार्यवाही होने के बाद भी चोरी करने वाले चोरों के हौसले-बुलंद है.. सीधा-सीधा थाना प्रभारी को चैलेंज कर रहे..की पकड़कर दिखाओ..सीसीटीवी कैमरे में चोरों की फुटेज आने के बाद रतनपुर पुलिस चोरों को पकड़ पाने में कब तक कामयाब हो पाती है.. इंतजार रहेगा..या फिर धार्मिक-नगरी में धार्मिक-स्थल की दान पेटी भी अब चोरों से सुरक्षित नहीं रहेगी।*

इस मामले को लेकर “हरितछत्तीसगढ़” ने एसडीओपी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय से बात की जिस पर एसडीओपी कोटा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में मिले फूटेज के आधार पर फोटो को सर्कुलेट कर दिया गया है..जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।*

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!