लुड़ेग तमता मंडल के छातासरई में मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यशाला संपन्न

छातासरई (जशपुर)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत लुड़ेग तमता मंडल के ग्राम पंचायत छातासरई में रविवार को विशेष कार्यशाला एवं बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन सूची में सभी मतदाताओं की जानकारी को अद्यतन करने एवं सुधार कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने पर विशेष बल दिया गया।

कार्यक्रम में मंडल प्रभारी श्री संजय लोहिया ने उपस्थित बूथ अध्यक्षों एवं बी.एल.ए .2 को निर्देशित करते हुए कहा कि “मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया लोकतंत्र की नींव को मजबूत करती है, अतः प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित रूप से दर्ज हो।” उन्होंने सभी बूथ स्तर के पदाधिकारियों से निर्धारित समयसीमा में एस.आर.आई. प्रक्रिया पूर्ण करने का आह्वान किया।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री श्री मनीष अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार मतदाता सूची अद्यतन कार्य को अभियान के रूप में पूर्ण किया जा रहा है।

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सक्रिय सहयोग की अपील की और कहा कि “सही मतदाता सूची ही सशक्त लोकतंत्र की आधारशिला है।”बैठक का प्रारंभ राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के सामूहिक गायन से हुआ, जिसके माध्यम से देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया।कार्यक्रम में मंडल के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष श्री पुरंदर यादव, महामंत्री श्री लक्ष्मीनारायण यादव, महामंत्री श्री विनोद यादव, उपाध्यक्ष सुरेश यादव, रविशंकर यादव, संजय अग्रवाल, मंडल मंत्री सुश्री भारती शर्मा, कुमारी नाग, कार्यालय मंत्री ललित यादव, जराशन खूंटिया, भाजयुमो महामंत्री राजेश यादव, ग्राम पंचायत छातासरई के सरपंच श्री आयजुब लकड़ा, कुंवर यादव, वरिष्ठ कार्यकर्ता सामो राम भगत, उमाशंकर प्रधान, लिंगराज यादव, केदार नाग, गणेश यादव, भिखारीचंद प्रधान प्रदीप चौहान, गुरुदेव सारथी, कमला नाग राजेश मरावी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ तथा उपस्थित सभी लोगों ने लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु अपने-अपने बूथ स्तर पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी से करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *