SIR 2025 और वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत के 150 वीं जयंती के स्मरणोत्सव पर बागबाहर मंडल में कार्यक्रम आयोजित

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार SIR 2025 और वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत के 150 वीं जयंती के स्मरणोत्सव पर आज बागबाहर मंडल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें प्रभारी दिनेश कुमार चौधरी के मुख्य अतिथिय में भारत माता और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, एवं दिनदयाल उपाध्याय छाया चित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुभारंम किया गया,

इस अवसर पर प्रभारी श्री दिनेश कुमार चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वंदे मातरम् की रचना बंकिम चंद्र चटर्जी के द्वारा लिखा गया था, वंदे मातरम पहली बार 7 नवंबर 1875 को साहित्यिक पत्रिका बंगदर्शन में प्रकाशित हुआ 1875 में आजादी की लड़ाई में युवाओं में देशभक्ति की भावना को जोश भरने और राष्ट्रभक्ति से ओत–प्रोत यह गीत से युवाओ में गुलामी से आजादी के लिए एक नए जोश का संचार हुआ,

साथ ही प्रभारी दिनेश चौधरी जी ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग के द्वारा SIR निर्वाचन नामावली का विशेष ग्रहण पुनरीक्षण अभियान में चलाया जा रहा हैं, यह प्रक्रिया कोई नया नहीं है बल्कि विगत 6 दशक में पिछले चार बार इस प्रकार के कार्यक्रम मतदाता पूर्ण पुनरीक्षण का कार्यक्रम केंद्रीय चुनाव आयोग के द्वारा प्रति 10 साल में किया जाता रहा है

पिछले 6 दशकों में चार बार कांग्रेस के कार्यकाल में भी किया गया है निर्वाचन नामावली का विशेष पुनरीक्षण अभियान 2003 में किया गया था इसके बाद अभी 22 साल के बाद में अभी 2025 में किया जा रहा है इसमें निर्वाचन आयोग के कर्मचारी BLO के द्वारा बूथों के के हर घर में जा कर परीक्षण करेंगे तो हमारे कार्यकर्ता BLA2 और बूथ अध्यक्ष सचिव किसी भी प्रकार का गड़बड़ी BLO के द्वारा किया जा हैं तो तुरंत लिखित में आपत्ति करना है, और अगर BLO बात नहीं सुने तो मंडल में बात रखे साथ ही मंडल वाले जिला में रखेंगे और जिला वाले फिर कलेक्टर को बोलेंगे इस तरह से अपने को SIR में निर्वाचन आयोग का सहयोग और निगरानी करना है, अगर कोई मतदाता बाहर है या नाम नहीं जुड़ा है तो उसका नाम भी वेरिफिकेशन करके नाम जुड़वाना है कोई भी गांव के लोगों का नाम नहीं छूटना चाहिए साथ ही बाहरी लोग हैं तो उनका नाम आपत्ती करके कटवाना है जो मतदाता अब इस दुनिया में नहीं रहे उनका नाम कटवाना है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई फर्जीवाड़ा ना हो पाए इस बात का हमें ध्यान रखना है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष श्रीमती मीना चौहान पूर्व मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा पद्मनी परहा ने भी कार्यकताओं को संबोधित किया, इस मौके पर मंडल महामंत्री, बूथ अध्यक्ष सचिव BLA2 और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *