महतारी वन्दन योजना से महिलाये आर्थिक रूप से सशक्त हुई -प्रबल
पत्थलगांव। महतारी वंदन योजना का लाभ प्राप्त करने वाली महिलाओं का सम्मेलन पत्थलगांव शहर समेत अनेको ग्राम पंचायतो में हिन्दू कुल तिलक,घर वापसी प्रमुख,भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुवा इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने पत्थलगांव शहर में विशाल रैली भी निकाली। उक्त सम्मेलन में महिला हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।
प्रबल ने कहा कि इस योजना से महिलाए आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना प्रारंभ की और प्रत्येक महिला को 1 हजार रूपये महिना शासन से प्राप्त हो रहा है।प्रबल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव की सरकार ने योजना के क्रियान्वयन के लिए अपना पूरा प्रयास किया। प्रबल प्रताप ने महतारी वंदन योजना की लाभ प्राप्त महिलाओं का सम्मान किया एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं को पत्थलगांव क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो में भी सम्पर्क कर भाजपा को वोट देने की अपील करने के लिए कहा एवं केन्द्र एवं छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रत्येक परिवार को देने की बात कही।प्रबल प्रताप ने कहा कि महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को सम्मान कर हम उन्हे आर्थिक रूप से स्वलम्बन बनाने के साथ ही आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध है। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं का सम्मान तथा प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित भी किया गया । छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव की सरकार ने 4 माह के अपने अल्प कार्यकाल में मोदी की गारंटी को पूरा किया है इस मौके पर प्र्भारिउ हरजीत सिंग भाटिया समेत भारी संख्या में कर्यकर्ता उपस्थित थे