भारत सरकार के सहकारिता विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती रेणू शेखावत ने आज नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के सभागार में प्रदेश में संचालित “सहकार से समृद्धि” कार्यक्रम की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री कुलदीप शर्मा भी उपस्थित रहे।
सहकारिता से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
बैठक में सहकारिता क्षेत्र से संबंधित विभिन्न योजनाओं जैसे पैक्स कंप्यूटरीकरण,कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी), एम-पैक्स, पीएम किसान समृद्धि कार्यक्रम,भारतीय बीज सहकारी समिति, विशाल अन्न भंडारण योजना,राष्ट्रीय सहकारी निर्यात समिति, पैक्स समितियों में माइक्रो एटीएम संचालन, पीएम जन औषधि केंद्र,दुग्ध एवं मत्स्य सहकारी समितियों के संचालन और दुधारू पशु प्रदाय योजना की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक सुधार और प्रभावी कार्यान्वयन हेतु व्यावहारिक सुझाव प्रदान किए गए।
भारत सरकार के सहकारिता विभाग की संयुक्त संचालक ने किया सहकारी समितियों और केंद्रों का निरीक्षण
समीक्षा बैठक के उपरांत श्रीमती शेखावत ने दुर्ग जिले में विभिन्न सहकारी समितियों और केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने पैक्स सोसायटी के कॉमन सर्विस सेंटर, पीएम किसान कृषि केंद्र, जन औषधि केंद्र, पैक्स कंप्यूटरीकरण व्यवस्था, तथा दुग्ध और मत्स्य सहकारी समितियों का दौरा कर किसानों और हितग्राहियों से सीधे संवाद किया तथा उनकी आवश्यकताओं और अनुभवों को साझा किया।
इस अवसर पर अपर आयुक्त एवं प्रबंध संचालक श्री के.एन. कान्डे, उपायुक्त सहकारिता श्री युगल किशोर, लघु वनोपज सहकारी संस्था की सचिव श्रीमती किरण गुप्ता, एनसीडीसी, कृषि विभाग, एफसीआई, डेयरी एवं मत्स्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने सहकारिता सक्षम
यह समीक्षा बैठक सहकारिता क्षेत्र को सुदृढ़ एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को अधिक सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
