Chhattisgarh

संकल्प जय हो वालेंटियर गौरव गुप्ता ग्राम पंचायतों में लोगों को कर रहे जागरूक बाल विवाह के दुष्परिणाम और गंभीर रोगों के बारे में नाटक के माध्यम से कर रहे जागरूकll

संकल्प जय हो वालेंटियर गौरव गुप्ता ग्राम पंचायतों में लोगों को कर रहे जागरूक
बाल विवाह के दुष्परिणाम और गंभीर रोगों के बारे में नाटक के माध्यम से कर रहे जागरूक

जशपुर जिले में जशपुर जिला प्रशासन और युनिसेफ की संयुक्त पहल से पुरे जिले के सभी विकासखंडों के ग्राम पंचायतों में वालेंटियर के द्वारा समाज के लिए कार्य किए जा रहे हैं जिसमें पत्थलगांव विकासखण्ड के वालेंटियर गौरव गुप्ता के द्वारा नाटक के माध्यम से ग्राम पंचायत पतराटोली में लोगों के बीच बाल विवाह के दुष्परिणाम को बताया गया और साथ बाल विवाह से भविष्य में बालक बालिका कैसे जीवन में असफल हो जाते हैं। बताया गया साथ ही नाटक के माध्यम से नियम के अनुरूप लड़के एवं लड़की की विवाह आयु 21 और 23 वर्ष है इससे पहले इनका विवाह करना कानून जुर्म है बताया गया और साथ लोगों को पांफलेट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के गंभीर बिमारियों और टीकाकरण और संरक्षित प्रवास, सर्पदंश से बचाव एवं उपचार के बारे में बताया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत के सरपंच और मितानिनों और स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!