Kota-Updete:-श्री हरिकिशन सेल्स के लक्की ड्रा कूपन में प्रथम पुरस्कार हीरो डीलक्स बाइक के विजेता बने कांता साहू।
श्री-हरिकिशन सेल्स के ऑनर उमेश अग्रवाल द्वारा राइस मिल-प्रांगड में अपने परिजनों के बीच कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
*दिनांक:11/05/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
करगीरोड कोटा:- लोरमी-रोड स्थित श्री हरिकिशन सेल्स छड़ सीमेंट के द्वारा बहुप्रतीक्षित लक्की ड्रा कूपन-इनाम 08-मई को शाम 06-बजे राइस मिल-प्रांगड में ग्राहकों के मौजूदगी में श्री हरिकिशन-सेल्स के ऑनर उमेश अग्रवाल द्वारा अपने परिवार जनों के उपस्थिति में घोषित किया गया, कोटा में पहली बार लोरमी रोड स्थित श्री हरिकिशन सेल्स द्वारा छड़ सीमेंट की दुकान से 50000 या उससे अधिक का सामान क्रय करने वाले ग्राहकों के लिए ये लक्की ड्रा कूपन इनाम शुरू किया गया है।
*08-मई को हुए इस लकी ड्रा कूपन इनाम में ग्राहकों को प्रथम, द्वितीय,तृतीय चतुर्थ, पंचम सहित 75 सांत्वना-पुरस्कार का वितरण किया गया.. प्रथम-पुरस्कार के रूप में हीरो-डीलक्स बाइक कांता साहू लिटिया, दूसरे पुरस्कार के रूप में एलइडी टीवी राजा गुप्ता बेड़ापाट, तीसरे पुरस्कार के रूप में मोबाइल 5G-सैमसंग अनिल साहू कुमारीमुंडा चौथे-पुरस्कार के रूप में रेफ्रिजरेटर-फ्रिज विनय अग्रवाल कोटा,पांचवे पुरस्कार के रूप में वाशिंग-मशीन राध्या अग्रवाल कोटा को प्रदान किया गया, इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार के रूप में ट्राली बेग,आयरन पंखा, मिक्सर-ग्राइंडर भी प्रदान किए गए पुरस्कार-वितरण उपरांत उपस्थित ग्राहकों के लिए श्री हरिकिशन-सेल्स के ऑनर उमेश अग्रवाल द्वारा स्वल्पाहार का आयोजन भी किया गया था।
श्री-हरिकिशन-सेल्स के आनर-प्रोपराइटर उमेश अग्रवाल ने कहा कि हमारे ग्राहकों का विश्वास बनाए रखने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे और आगे भी लकी-ड्रा-कूपन जारी रखेंगे कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्राहकों सहित कोटा नगर के गणमान्य लोगों का उमेश अग्रवाल ने आभार प्रकट किया।