
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एन्टी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी उप निरीक्षक संतोष कुमार नारंग को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।मामला धरमजयगढ़ का है। शिकायतकर्ता सुनीत टोप्पो, निवासी धरमजयगढ़ ने ACB बिलासपुर को शिकायत दी थी कि 19 अगस्त को आबकारी उप निरीक्षक संतोष कुमार नारंग उसके ग्राम पंडरी महुआ स्थित मकान में पहुंचा और उसकी मां पर अवैध शराब बनाने का आरोप लगाते हुए घर की तलाशी ली। इसी दौरान उप निरीक्षक ने कुछ कागजों में उसकी मां से हस्ताक्षर भी करवा लिए।इसके बाद संतोष नारंग ने कठोर कार्रवाई से बचाने के एवज में 50,000 रुपए रिश्वत की मांग की।

शिकायतकर्ता रिश्वत देने के बजाय आरोपी को रंगे हाथ पकड़वाना चाहता था।शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ACB टीम ने आज ट्रैप की योजना बनाई और आरोपी आबकारी उप निरीक्षक को 50 हजार रुपए लेते समय रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
