ChhattisgarhUncategorized

एसपी शशिमोहन ने पत्थलगांव थाने का आकस्मिक निरिक्षण किया, ठेकेदार को लगायी फटकार,पुलिस में होंगे तबादले,शहर की ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर हुवे गंभीर  

neera ad

एसपी शशिमोहन ने पत्थलगांव थाणे का आकस्मिक निरिक्षण किया, ठेकेदार को लगायी फटकार,शहर की ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर हुवे गंभीर  

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव- बेहतर पुलिसिंग के स्वप्न को साकार करने के लिए लगातार सक्रिय रहने वाले जशपुर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने पत्थलगांव थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सभी विवेचको से अलग अलग मुलाक़ात कर उन्हें अपराध नियंत्रण, चालान के त्वरित निराकरण,लंबित शिकायतों व मर्ग प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण, पेडेसी खत्म करने, लंबित विवेचना व शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया,एस पी ने थाने पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण को सख्त हिदायत दिया कि उनसे अपेक्षित समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण व सही तरीके से करे,एव पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा भ्रमण कर वहां के लोगों से नियमित संपर्क में रहने व क्षेत्र के आम जनों की समस्त शिकायतों का विधि के अनुसार समय से निस्तारण किया जाये, इस दौरान पत्थलगांव में निर्माणाधीन एसडीओपी कार्यालय भवन का निरीक्षण कर निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर संबंधित ठेकेदार को फोन पर कड़ी फटकार लगते हुवे दो महीने के अंदर निर्माण करने के निर्देश दिए ,पुलिस अधीक्षक के साथ पत्थलगांव एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल पत्थलगांव थाना प्रभारी भानु चंद्राकर समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे

होंगे तबादले

एसपी ने बताया कि चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो चूका है वे सभी थानों का दौरा कर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पुनः अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन में पूर्व की भांति जुट जाने को प्रेरित कर रहे है। एस पी ने चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब एक बार फिर से जिले की पुलिस में भारी फेरबदल के संकेत दिए।

पत्थलगांव शहर की ट्रेफिक व्यवस्था सुधार हेतु फिर होगी पहल

एसपी ने बताया कि पत्थलगांव शहर की ट्रेफिक व्यवस्था सुधार हेतु चेंबर ऑफ़ कामर्स ,स्थानीय व्यापारियों एव जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया जायेगा ।   

 

 

neeraj,harit,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!