
— कोतबा और सुरंगपानी में दोबारा छापा, इरा ट्रेडर्स के गोदाम से 450 क्विंटल धान जब्त!

पत्थलगांव। ओडिशा सीमा से सटे कोतबा क्षेत्र में प्रशासन की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। एक घंटे पूर्व की बड़ी कार्रवाई के तुरंत बाद सुरंगपानी में फिर से उड़नदस्ता दल ने छापा मारकर बड़ी सफलता हासिल की है।अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पत्थलगांव श्री ऋतुराज सिंह बिसेन के नेतृत्व में गठित उड़नदस्ता दल — खाद्य निरीक्षक अजय प्रधान एवं मंडी उपनिरीक्षक जगदीश सोनी ने इरा ट्रेडर्स, संचालक नरेश अग्रवाल के गोदाम में दबिश दी।

जांच में कुल 1200 बोरियों में भरा लगभग 450 क्विंटल धान अवैध रूप से भंडारित पाया गया, जिसे तत्काल जप्त कर लिया गया।लगातार कार्रवाई से क्षेत्र में धान तस्करों में भारी हड़कंप मच गया है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह अभियान अभी जारी रहेगा और अन्य फुटकर गोदामों की भी जांच की जा रही है।कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार यह कार्रवाई धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर पूर्ण नियंत्रण के उद्देश्य से की जा रही है।

