ग्रीष्मकालीन अवकाश में कार्य करने के एवज में अर्जित अवकाश की मांग
छ ग संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ जिला कोरिया इकाई द्वारा दिनांक 16.05.2024, को जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया को मांग सह स्मरण पत्र सौंपा। संघ की मांग है कि संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक ग्रीष्म अवकाश के दौरान मुख्यालय में रहकर विभिन्न प्रकार के शासकीय कार्यों को पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करते हैं जिसके एवज में उन्हें अर्जित अवकाश की पात्रता है। समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक राज्य एवं जिले के द्वारा जारी आदेशों के परिपालन में विगत कई वर्षों से गर्मी की छुट्टियों में भी कार्य कर रहे हैं जिसके एवज में अर्जित अवकाश दिया जाना उनका अधिकार है और न्याय संगत भी है I ज्ञात हो कि प्रदेश के अन्य जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर नियमानुसार अर्जित अवकाश का लाभ संकुल शैक्षिक समन्वयक को दिए जाने हेतु सेवा पुस्तिका में भी इंद्राज किया गया है lसंघ ने मांग की है कि इस संबंध में राज्य के अन्य जिलों की भांति आदेश जारी करते हुए सेवा पुस्तिका में अर्जित अवकाश इंद्राज किया जाए, ताकि हमारे संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक साथियों का मनोबल बना रहे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान संकुल छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष बृजराज गिरी, जिला अध्यक्ष भोलाराम साहू, प्रवक्ता अशोक गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष हरवंश साहू ,जिला सचिव अमर साय भगत, कोषाध्यक्ष शेर मोहम्मद रोशन, ब्लॉक अध्यक्ष संध्या मिश्रा ,सह सचिव सुशील कुमार मिश्रा, रॉबर्ट जॉनसन तिग्गा, पुष्पराज यादव, निर्मल कुमार लकड़ा ,चंद्र प्रताप कुशवाहा ,छत्रपाल राजवाड़े पुरुषोत्तम सिंह ,वीरेंद्र कुमार राजवाडे, मलाकी मिंज, मीडिया प्रभारी मोहम्मद नय्यर अंसारी सहित सीएसी शिक्षक साथी उपस्थित थे l