जिला-कलेक्टर के निर्देशों का अवहेलना करने वाला वह प्रशासनिक अधिकारी कौन है-?
जिला-कलेक्टर के निर्देशों का अवहेलना करने वाला वह प्रशासनिक अधिकारी कौन है-?
अवैध-रूप से रेत-उत्खनन करने वाले रेत-माफियायो को किसका है…संरक्षण पूरा खुलासा हरित छत्तीसगढ़ पर।
*दिनांक:18/05/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*बिलासपुर/कोटा:-हाल के दिनो मे जिला-कलेक्टर ने अवैध-रूप से रेत-परिवहन करने वालो पर कार्यवाही के निर्देश के बाद जिला खनिज-विभाग ने रेत माफियाओं के वाहनों हाइवा-ट्रेक्टर-पोकलेन मशीनों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई..इस पूरे कार्यवाही के दौरान रेत परिवहन करने वालो में से एक ने नाम नही छापने की शर्त पर इस मामले में एक बड़ा खुलासा किया-? जिसको सुनकर जिले में बैठे जिला-दंडाधिकारी महोदय सहित खनिज विभाग के उच्च-अधिकारी भी हतप्रद हो जाएंगे-?*
*जिला-दंडाधिकारी बिलासपुर के मातहतो में शामिल विकासखंड मे पदस्थ राजस्व-विभाग के कुछ प्रशासनिक अधिकारीयो के संरक्षण में रेत-माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है, इस पुरे मामले में रेत परिवहन-कर्ता के उक्त अधिकारी से बातचीत की आडियो-रिकार्ड की बात सामने आ रही है..रेत माफियाओं के साथ मिलकर जिला-दंडाधिकारी के निर्देशों के अवहेलना सहित जिला खनिज विभाग को राजस्व-वसूली की चपत लगाने वाले उक्त प्रशासनिक-मातहत का होगा पूरा खुलासा पूरी खबर विस्तार से हरित छत्तीसगढ पर।