बाल दिवस समारोह एस. एम. ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल, पाकरगांव में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

एस. एम. ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल, पाकरगांव में बाल दिवस बड़े ही उत्साह और आनंद के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर चंदन-वंदन व माल्यार्पण कर की गई।

इसके उपरांत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।विद्यालय के डायरेक्टर श्री कन्हैया यादव जी ने बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को देश का भविष्य बताया और उन्हें शिक्षा, अनुशासन एवं संस्कारों के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों द्वारा आकर्षक समूह नृत्य प्रस्तुति दी गई, जिसे विद्यार्थियों ने खूब सराहा।

बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए और अपने कला कौशल से सभी को प्रभावित किया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से बच्चों का चंदन-वंदन एवं पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया गया,

जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।विद्यालय परिसर में विविध खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें भजिया दौड़, खो-खो, कबड्डी, मेंढक दौड़, साधारण दौड़ तथा सोलो साइकिल रेस जैसे मनोरंजक खेल शामिल थे।

सभी खेलों में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए।

समारोह के अंत में सभी बच्चों को मिष्ठान एवं खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया। उत्साह, उमंग और आनंद से भरा यह बाल दिवस कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक यादगार पल बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *