Chhattisgarh

Kota-updete:- एसडीएम-कोटा की छापामार-कार्यवाही कार्यालीन-समय में आधे से ज्यादा कर्मचारी रहे नदारद।

Kota-updete:- एसडीएम-कोटा की छापामार-कार्यवाही कार्यालीन-समय में आधे से ज्यादा कर्मचारी रहे नदारद।

सभी-अनुपस्थित कर्मचारीयो को एसडीएम ने थमाया नोटिस एक दिन का वेतन रोकने सीईओ को निर्देश।

कार्यालीन-समय में अनुपस्थित-अधिकारी कर्मचारियों की पोल खोल अभियान शुरू करेगा हरित छत्तीसगढ़।

 

*दिनांक:-22/05/2024*

 

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

*करगीरोड-कोटा:- बुधवार 22-मई को अचानक से एसडीएम कोटा यू.के.उर्वशा सहित बाकी राजस्व अधिकारी जिसमे की कोटा-बेलगहना रतनपुर-तहसीलदार की मौजूदगी में जनपद पंचायत-कोटा का औचक-निरीक्षण के दौरान एसडीएम-कोटा उस समय दंग रह गए जब देखा कि कोटा जनपद में कार्यरत 42 कर्मचारियों में से 21 कर्मचारी ड्यूटी से गायब थे..जब इस बाबत एसडीएम ने ड्यूटी से लापता कर्मचारियों की जानकारी ली गई तो मौजूद लोगो में कोई भी संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया.?।*

*जिसके तुरंत बाद एसडीएम-कोटा ने मौजूदा जनपद सीईओ युवराज-सिन्हा को कार्यालय से अनुपस्थित सभी कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए..मीडिया से बात करते हुए एसडीएम-कोटा ने बताया कि आज जनपद-पंचायत कोटा का औचक-निरिक्षण किया गया जिसमें लगभग 21-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए सभी को नोटिस जारी करने के साथ एक दिन का वेतन-काटने का निर्देश जनपद सीईओ को दिया गया है..आगे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आगे भी विभिन्न-कार्यालायों में ऐसे औचक निरीक्षण किए जाएंगे।

*आज की छापामार कार्यवाही के बाद आगे देखना होगा की इस कार्यवाही के बाद जनपद-पंचायत-कोटा सहित बाकी अन्य विभागीय-प्रशासनिक अमले में कितनी कसावट आती है, बाकी विभागो में भी इसी प्रकार से एसडीएम-कोटा द्वारा औचक-निरीक्षण किया जाएगा या फिर आज की कार्यवाही केवल औपचारिकता बनकर रह जायेगी।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!