दुर्घटना के बाद बीआरसी व बीईओ ने पहुंचाया घायलों को अस्पताल, पुलिस को दी सूचना, दिखाई मानवता
जशपुर । जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया लकड़ी टाल के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने तीन युवकों ने लापरवाही बाइक चलाते हुए सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी इस हादसे में बाइक सवार दो युवक को चोटें आई है । कार सवार दो अधिकारियों को अंदरुनी चोटें आई है । दरअसल, पत्थलगांव के विकासखंड स्रोत समन्वयक पत्थलगांव वेदानंद आर्य और प्रभारी विकासखंड खंड शिक्षा अधिकारी नित्यानंद साय छतर एक कार में सवार होकर जशपुर डायट में एक मीटिंग में शामिल होने गए थे. मीटिंग खत्म होने के बाद दोनों अधिकारी पत्थलगांव अपने निवास लौट रहे थे. इसी बीच सामने से एक बाइक पर तीन युवक तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कार में जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीनो युवक सड़क के किनारे गिर गया. पत्थलगांव के विकासखंड स्रोत समन्वयक पत्थलगांव वेदानंद आर्य ने मानवता का मिशाल पेश करते हुए घायलों को उठाकर उसे 108 की मदद से अस्पताल भेज दिया । सड़क से गुजर रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुशील कुमार पिता नेमनारायण उम्र 22 वर्ष, मनोज राम पिता सीताराम उम्र 24 वर्ष, नितेश राम पिता जागेश्वर राम उम्र 24 तीनो युवक निवासी कुनकुरी द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था. हादसे के बाद घायल तीनो युवकों को अस्पताल भेज दिया है । जिसमें से तीनों युवकों की स्थिति सामान्य बताई गई है ।