Kota-Updete:-जय-सतनाम के नारों के साथ समाज के लोगो ने कोटा-नगर में शोभायात्रा निकाली..समाज प्रमुखों सहित समाज का युवा हुआ शामिल।
Kota-Updete:-जय-सतनाम के नारों के साथ समाज के लोगो ने कोटा-नगर में शोभायात्रा निकाली..समाज प्रमुखों सहित समाज का युवा हुआ शामिल।
सतनाम-समाज के आराध्य श्री गुरु-घासीदास जी के 267-जयंती के अवसर पर कोटा सहित कोटा से लगे आसपास के इलाके के सतनाम-समाज के लोग हुए शामिल।
*दिनांक:-18/12/2023*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।*
*करगीरोड-कोटा:-सतनाम-समाज के आराध्य श्री गुरु-घासीदास जी के 267-जयंती के अवसर पर सतनाम-समाज के धर्मावलंबियों ने दोपहर 02-बजे के बाद कोटा-नगर में भव्य रूप से शोभायात्रा निकाली गई..शोभायात्रा-निकालने से पूर्व सतनाम-समाज के सभी समाज प्रमुख सहित युवा-वर्ग व अन्य धर्मावलंबी बिलासपुर-रोड में स्थित संविधान-निर्माता डॉ. भीमराव-अंबेडकर सामुदायिक-भवन में इकट्ठे होने के बाद बाजे-गाजे के साथ हाथों में सफेद-झंडे लिए पैदल सहित मोटर-साइकिल पर सवार होकर शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा में सतनाम-समाज के समाज प्रमुखों सहित युवाओं-किशोरों की भारी संख्या में भीड़ रही जय-सतनाम के नारों के साथ शोभायात्रा मेन-रोड के चौंक-चौराहों से होते हुए तहसील-कार्यालय मंडी होते हुए सतनाम-समाज के समाज प्रमुखों द्वारा जैतखंभ में सफेद रंग के ध्वज (पालो) चढ़ाया गया।*
*बीते कुछ सालों से कोटा सहित कोटा नगर से लगे आसपास के ग्रामीण-इलाकों के निवासरत सतनाम समाज के लोगो के द्वारा कोटा नगर में सतनाम-समाज के आराध्य श्री गुरु-घासीदास जी के जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाती है, शोभायात्रा निकाले जाने से पूर्व समाज प्रमुखों ने सतनाम समाज के लोगो खासकर युवा वर्ग से शांतिपूर्ण तरीके से रैली में शामिल होने का आह्वान किया गया था, साथ ही शोभायात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र-हथियार साथ मे लेकर चलने की मनाही की गई थी..शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने में कोटा पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद दिखे।*