
जशपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्राम पंचायत घुघरी (जनपद पंचायत बगीचा) में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पत्थलगांव की विधायक श्रीमती गोमती साय , जिला पंचायत अध्यक्ष जशपुर सालिक साय उपस्थित थे।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा सुनील गुप्ता, लखु राम, हीरामती पैंकरा जिला पंचायत सदस्य, जे.आर. नागवंशी, कुंवर साय, आलोक सारथी जिला मंत्री, प्रतीक सिंह मंडल अध्यक्ष भाजपा, हेमंती नाग, सरिता नाग सरपंच, विनोद गुप्ता, राजेश गुप्ता, गंगा दास, जगदीश यादव, चुनमुन गुप्ता, मंगरू पैंकरा सरपंच, राधेश्याम सरपंच, दशमी बाई सरपंच, भूषण वैष्णव जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा सहित बड़ी संख्या में देवतुल्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बताया गया कि सामुदायिक भवन के लिए 44 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। ग्रामीणों ने इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर सालिक साय ने कहा कि यह भवन ग्रामवासियों के लिए सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सामुदायिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा और क्षेत्र के विकास को नई दिशा देगा।

