मनिहारी दुकान में भीषण, लगी आग, पूरा सामान जलकर खाक

पत्थलगांव। पत्थलगांव के समीप स्थित भांटामुड़ा गांव में देर रात दीपक मनिहारी दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। रोज की तरह दुकान को रात 8 बजे बंद कर दिया गया था, लेकिन करीब सवा 10 बजे दुकान से धुआँ उठता देख ग्रामीणों ने फौरन मौके पर पहुंचकर आग की सूचना नगर पालिका दमकल विभाग को दी।देखते ही देखते आग ने इतना जोर पकड़ लिया कि दुकान धू-धू कर जलने लगी। ग्रामीणों ने बाल्टी और मोटर पंपों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की, परंतु आग की लपटें तेज होने के कारण दुकान का अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया।दमकल वाहन के पहुंचने का इंतजार जारी है। आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और सहायता की मांग की है।


