Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य नर्सिंग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष त्रिपाठी ने मिशन संचालक को दिया ज्ञापन! 

 

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य नर्सिंग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष त्रिपाठी ने मिशन संचालक को दिया ज्ञापन! 

ज्ञापन में नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा निकाली जा रही भर्ती में पूर्णांक अनुसार चार वर्षीय बीएस सी नर्सिंग डिग्री कोर्स , जीएनएम डिप्लोमा , परसेंट अनुसार भर्ती ली जा रही! जिसमें अध्यक्ष त्रिपाठी ने संचालक से मुलाक़ात कर चर्चा में दावाआपत्ति लिस्ट में बताया की डिप्लोमा धारियों का प्राप्तांक1600,1700,1800,1900 तक जिससे डिप्लोमा धारियों का परसेंट अधिक बनता एवं चार वर्षीय डिग्री धारियों का पूर्णांक 2800 होता जिससे परसेंट डिप्लोमा के अनुसार डिग्री में बहुत अंतर होता! प्राप्तांक अनुसार भर्ती में डिग्री धारियों को नर्सिंग आफ़िसर,स्टाफ़ नर्स ,सी एच ओ जैसी अन्य भर्ती से लगातार प्रदेश के प्रतिभावान अभ्यार्थियों को वंचित होकर ख़ामियाज़ा भुगतान पड़ रहा! चर्चा में संचालक ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए! रायपुर सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी को कॉल कर एनएच एम भर्ती 2024 दावा आपत्ति लिस्ट एवं प्रदेश में हो रही भर्ती पर जाँच कर वंचित अभ्यार्थियों के हित में कार्यवाही हेतु आदेश दिए! अध्यक्ष ने बताया की अगर जल्द अभ्यार्थियों के हित में कार्यवाही नही हुई तो हाईकोर्ट में अपील की जाएगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!