
MO NO- 9340278996,9406168350
सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर जारी वीडियो संदेश में कहा है कि, प्रिय छत्तीसगढ़ वासियों. विगत कुछ दिनों से प्रदेश में तापमान में भारी वृद्धि हुई है. झुलसाने वाली गर्म हवाओं के थपेड़े चल रहे हैं. जिसके चलते गर्मी और लू से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें.गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बेतहाशा गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने भी आगामी कुछ दिनों तक हीटवेव के जारी रहने की बात कही है। जिसके चलते सीएम साय ने लोगों से आवश्यक सावधाने बरतने का आग्रह किया है।
आप सभी प्रदेशवासियों से मेरा विनम्र आग्रह… pic.twitter.com/9IBMN05xql
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 30, 2024