कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में ED की 5 स्थानों पर छापामार कार्रवाई
रायपुर 31 मई 2024। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में ईडी की दबिश जारी है। कस्टम बिल्डिंग को लेकर लगातार अब शिकंजा कसा जा रहा है इसी कड़ी में अब गुरुवार की शाम भी ईडी ने दबिश दी है।कल देर शाम ईडी ने रायपुर-दुर्ग में दबिश दी।रायपुर राइस मिल से जुड़े कारोबारी प्रमोद अग्रवाल के 3 ठिकानों पर कार्रवाई की।दुर्ग में एक कारोबारी के 2 ठिकानों पर ED ने कार्रवाई की। आपको बता दें कि जेल में बंद पूर्व एमडी मनोज सोनी से जुड़ा दुर्ग का कारोबारी बताया जा रहा है।दो ठिकानों पर कार्रवाई समाप्त हो गई है। 3 ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। दुर्ग जिले में ईडी राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा के दीपक नगर स्थित निवास पर पहुंची है. ईडी की टीम 6 महीने के अंदर दूसरी बार छत्तीसगढ़ राइस मिलर एसोसिएसन के अध्यक्ष के ठिकाने पर पहुंची है. राजस्व क्षति पहुंचाने समेत हवाला कारोबार से जुड़े मामले की छानबीन करने के दौरान दबिश दी. ईओडब्ल्यू/ एसीबी ने ईडी की रिपोर्ट के बाद कस्टम मिलिंग घोटाले के मामले में धारा 409, 120 बी के तहत अपराध दर्ज किया हैं. राइस कारोबारी और छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस संगठन के पूर्व महासचिव प्रमोद अग्रवाल के ठिकानों पर भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम राइस मिल ऑफिस और निवास पर दस्तावेज खंगाल रही है. कारोबारी प्रमोद अग्रवाल के खरोरा और रायपुर स्थित ठिकानों पर दबिश दी गई है. छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग घोटाले में पूर्व एमडी मनोज सोनी और राइस मिलिंग के पूर्व कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद कई लोगों के भी नाम सामने आए हैं.