Kota-Updete:- “चेतना-अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर” के तहत कोटा-पुलिस की एकदिवसीय-यातायात पाठशाला-आयोजित।*
*Kota-Updete:- “चेतना-अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर” के तहत कोटा-पुलिस की एकदिवसीय-यातायात पाठशाला-आयोजित।*
*नाबालिको द्वारा फर्राटे से वाहन चलाने पर जुर्माने सहित अभिभावकों पर अपराध-पंजीबद्ध होगा।*
*दिनांक:03/06/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*करगीरोड-कोटा:-02-जून रविवार को शाम 06-बजे “चेतना-अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित” बिलासपुर के स्लोगन के साथ थाना-प्रभारी कोटा रजनीश-सिंह सहित कोटा पुलिस ने अग्रसेन भवन कोटा में एकदिवसीय यातायात-पाठशाला आयोजित किया गया बैठक में कोटा-नगर सहित कोटा से लगे ग्रामीण क्षेत्रों के आमजन जिसमे की युवा-वर्ग-महिलाएं जनप्रतिनिधि व पत्रकार गण उपस्थित रहे।*
*यातायात-पाठशाला कार्यक्रम में थाना प्रभारी कोटा रजनीश सिंह ने उपस्थित लोगो से संवाद करते हुए यातायात-नियमों नए कानून लागू होने की जानकारी सहित बिलासपुर-पुलिस द्वारा अपराधिक-मामलों अपराधिक-तत्वों पर आपरेशन-प्रहार के तहत कार्यवाही अवैध नशे के खिलाफ त्वरित-कार्यवाही सायबर-अपराध से बचने के साथ-साथ आमजनो में जागरूकता पैदा करने हेतु “चेतना-अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर” के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं..जिसमे की लोगो से शराब-पीकर वाहन न चलाने ट्रेक्टर-पिकप मालवाहक-वाहनों में सवारियों को नहीं बैठाने की समझाइश सहित नबालिको-बच्चो को छोटे-बड़े वाहन चलाने नही देने की बात समझाइश के साथ यातायात-नियमों के पालन नही करने पर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही गई।*
*पिछले दिनों कबीरधाम जिले के कुकदुर में पिकप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर एक ही परिवार के 19 लोगो की मौत हो गई थी आगे थाना-प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना से बचने यातायात नियमों के पालन करने से बहुत हद तक इन परेशानियो से बचा जा सकता है..शराब के नशे में वाहन चलाने वालो को उस वक्त पता नही होता है, पर जब 185MV के तहत पुलिस-कार्यवाही करती है तो माननीय-न्यायलय में 10-हजार रुपए का जुर्माना पटाना पड़ता ऐसे में गरीब-मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए ये काफी मुश्किल होता है..मालवाहक-पिकप ट्रेक्टर में सवारी बिलकुल नहीं बैठाना चाहिए..ऐसे में अगर कोई दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मौत हो जाय तो बीमा-कंपनी उसका क्लेम नही देगी..बल्कि उस पिकप या ट्रेक्टर वाहन-मालिक को बीमा-क्लेम देने के साथ कानूनी-सजा भी होगी।*
*बिलासपुर-पुलिस द्वारा बिलासपुर-एसपी रजनेश-सिंह के नेतृत्व “चेतना-अतुलनीय बिलासपुर-सुरक्षित बिलासपुर” के तहत ये जन-जागरूकता अभियान चलाई जा रही है..ये जागरूकता अभियान बिना जनमानस के सहयोग के नही हो पाएगा इसलिए जिले के सभी वर्गों के लोगो से अपील है..की इस अभियान को शहरी इलाकों सहित ग्रामीण-क्षेत्रों कस्बों में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए..ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक ये महत्त्वपूर्ण-जानकारी पहुंच सके।*