सर्प दंश से जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायत बुलडेगा में नुक्कड़ नाटक का आयोजन
सर्प दंश से जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायत बुलडेगा में नुक्कड़ नाटक का आयोजन
जशपुर जिले में युनिसेफ और जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के सभी विकासखंडों के ग्राम पंचायतों में लोगों को सर्प दंश से जागरूक करने और विभिन्न प्रकार के सामाजिक समस्याओं से समाधान पाने के लिए जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बुलडेगा में लोगों के बीच सर्प दंश से बचाव एवं उपचार को लेकर नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया जिसमें पत्थलगांव विकासखण्ड के वालेंटियर गौरव गुप्ता अपने साथियों के साथ नाटक कर लोगों को जागरूक किया गया और बताया गया कि सर्प दंश से बचने के लिए ग्रामीण इलाकों में सर्प दंश से बचने के लिए चारपाई का उपयोग करें और मच्छरदानी का उपयोग करें साथ घर के खिड़की दरवाजे बंद करके सोएं और अगर सर्पदंश के शिकार हो जाते हैं तो झाड़ फूंक के चक्कर में ना पड़कर अस्पताल जाकर इलाज कराना चाहिए जिला प्रशासन जशपुर विभिन्न प्रकार के सामाजिक समस्याओं पलायन , बाल विवाह, संरक्षित प्रवास और विभिन्न प्रकार के गंभीर बिमारियों से लोगों को जागरूक करने के लिए अपने वालेंटियर के माध्यम से सराहनीय कार्य कर रहे हैं