Chhattisgarh

Kota-Updete:-विश्व पर्यावरण-दिवस पर वेलकम-डिस्टलरी में पौधारोपण-कार्यक्रम आयोजित।-*

*Kota-Updete:-विश्व पर्यावरण-दिवस पर वेलकम-डिस्टलरी में पौधारोपण-कार्यक्रम आयोजित।-*

 

*जिले के पर्यावरण अधिकारी सहित वेलकम फैक्ट्री के सीईओ की रही मौजूदगी।-*

 

 

*दिनांक:06/06/2024*

 

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

 

 

*करगीरोड-कोटा:पूरे साल भर पर्यावरण प्रदूषित करके हम और आप 05-जून को फ्लेक्स बैनर बड़े बड़े स्लोगन पौधे बांटने सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित करते हुए विश्व-पर्यावरण दिवस मनाते है..मौजूदा समय में पर्यावरण-संरक्षण की दिशा में पर्यावरण बचाने पेड़-पौधे लगाने प्लास्टिक का उपयोग कम करने के साथ साथ काफी सारी ज्ञानवर्धक लेख ज्ञान की बाते विश्व-पर्यावरण दिवस के दिन ही बुद्धजीवी-वर्ग के लोग करते है..कोटा सहित कोटा से लगे आसपास के ग्रामीण इलाकों की बात करें तो जिस तरह से यहां के खनिज संपदाओं का अवैध व अंधाधुंन्ध दोहन कर पहाडों को नष्ट कर दिया जा रहा है..सडक निर्माण और निजी-स्वार्थ के चलते हजारों पेडों की बलि दे दी जा रही है..रसूखदार लोगो द्वारा कोटा सहित कोटा से लगे ग्रामीण-इलाको के कुछ ग्राम-पंचायतों के सरपंचों को भारी-भरकम लाखो रूपए की राशि देकर उनसे एनओसी लिया जा रहा है..कोल-माफियाओ द्वारा इस पूरे इलाके को कोयला-हब के रूप में विकसित करनें का भरपूर प्रयास किया जा रहा है, निकट-भविष्य में इसके दुष्परिणाम देखने को मिल सकता है..जिस प्रकार से गर्मी के साथ-साथ हर वर्ष तापमान लगातार बढ़ते जा रहा है।*

 

 

*पर्यावरण-संरक्षण बनाए रखने के की दिशा में कोटा के छेरकाबांधा स्थित वेलकम-डिस्टलरीज फैक्ट्री प्रबंधन नें 05 जून विश्व पर्यावरण के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण एवं पर्यावरण-संतुलन को बनाए रखने कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें बिलासपुर जिले के पर्यावरण-विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे पर्यावरण बचाए रखने प्लास्टिक का उपयोग कम करने लोगो को जागरूक किया गया विश्व-पर्यावरण दिवस के मौके पर वेलकम फैक्ट्री में वृक्षारोपण करनें एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने बिलासपुर पर्यावरण अधिकारी श्रीमती अदिति देवांगन, सुश्री विंदेश्वरी-चंद्राकर एवं फैक्ट्री के सीईओ साजू थ्रीलोचन सुदीप-मिश्रा अभिषेक-वर्मा एवं प्रबंधन के कर्मचारी व पंचायत के लोग उपस्थित रहे और पेड़ लगाए जिसमें फलदार सहित अलग-अलग पौधें शामिल थे।*

 

neeraj,harit,

*वेलकम-प्रबंधन के सीईओ ने कहा:-*

 

*वेलकम के सीईओ साजू-थ्रीलोचन नें बताया कि प्रतिवर्ष हम पंचायत की मदद से वृक्षारोपण करते है..आज इस विशेष-दिवस पर हमने पर्यावरण अधिकारी की उपस्तिथि व वेल्कम के समस्त स्टाफ की मौजूदगी में पेड़ लगाए गए साथ ही लगाए गए इन पेड़ो की विशेष रुप से देखभाल किया जाएगा हमारा प्रयास पर्यावरण संतुलन बनाए रखने एवं हरियाली-युक्त वातावरण की दिशा में कार्य करते रहना है।*neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!