ईला चौक के पास बालू लदी ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, मृतक की महिला दोस्त घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
ईला चौक के पास बालू लदी ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, मृतक की महिला दोस्त घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
पत्थलगांव । पत्थलगांव -किलकिला मुख्य मार्ग स्थित ईला चौक के पास बालू लदे ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की शाम लगभग आठ बजे की है। मृतक का पहचान बटुराकछार निवासी साहिल बेक पिता कमिल बेक उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई है । मृतक ने परिजनों बताया कि साहिल 10वीं का छात्र था. वह शाम 5 बजे को पत्थलगांव से चिडरापारा से अपनी महिला दोस्त को लेकर गांव आ रहा था। युवक बाइक चला रहा था तथा उसकी महिला दोस्त पीछे बैठी हुई थी. इसी बीच किलकिला की ओर से बालू लदी ट्रैक्टर तेज रफ्तार में चलाते हुए जबरदस्त ठोकर मार दी. जिससे युवक सड़क के बीचोबीच गिर गया. युवक के सर में गंभीर चोटें आई और अधिक रक्तस्राव होने से मौत हो गई. वही युवती के सर में चोटें आई है । हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से घायल युवती को पत्थलगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया.इधर मौका पाकर चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया। सूचना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुवावजे की मांग को लेकर किलकिला पत्थलगांव मार्ग को जाम कर दिया.जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई. घटना की सूचना मिलने पर पत्थलगांव पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने शव का मर्चुरी कक्ष में रखवा दिया है । वही दुर्घटनाकारित ट्रैक्टर और मृतक का बाइक जब्त कर ली। मौके पर पहुंचे पत्थलगांव तहसीलदार गणेश सिदार ने आर्थिक मुआवजा राशि के तहत 25 हजार रुपये दिया गया । जिसके बाद करीब डेढ़ घण्टे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों सड़क से हटे, जिसके बाद सड़क पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. हादसे में माता पिता के एकलौता पुत्र के मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मची है । मृतक युवक के परिजनों का रोते रोते हाल बुरा है । बता दें कि किलकिला मांड नदी से अवैध बालू का परिवहन का बदस्तूर जारी है । नाबालिग चालकों के द्वारा तेज रफ्तार से ट्रेक्टर चलाने से रोजना हादसा हो रहा है। बीती रात भी किलकिला पुलिया के पास में बालू लदी ट्रैक्टर की ठोकर से मौत हो चुकी है .ग्रामीणों ने अवैध बालू परिवहन पर रोक लगाने तथा नाबालिग चालकों पर कार्यवाही करने की मांग की है ।