विकासखंड सीतापुर के सभी महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष व सचिवों की बैठक सम्पन्न –
विकासखंड सीतापुर के सभी महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष व सचिवों की बैठक सम्पन्न –
शिक्षा सत्रारंभ से पूर्व स्कूल रेडिनेश की लगातार समीक्षा बैठक के चतुर्थ दिवस मे आज दिनांक 17/06/24 को विकासखंड सीतापुर के विद्यालयों में मीनू के आधार पर गुणवत्तापूर्ण व नियमित मध्यान्ह भोजन संचालन हेतु संचालित करने वाले स्व सहायता समूह की अध्यक्ष व सचिवों की बैठक प्रातः 8 बजे से कन्या हायरसेकेण्डरी के सभा कक्ष मे आयोजित की गयी l
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष महोदया श्रीमती शांति देवी जी ने स्व सहायता समूह से मीनू के आधार पर व गुणवत्ता पूर्ण भोजन सामग्री उपलब्ध कराने हेतु कहा गया , उन्होंने कहा की गांव के बच्चे हमारे बच्चे हैं जिन्हे अच्छा भोजन उपलब्ध कराना हम सब की जिम्मेदारी है l
बैठक की अध्यक्षता कर रहे किसान मोर्चा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता जी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों आवश्यक है,
और बच्चों के विकास के लिए हमें दोनों विषयों पर काम करना है,स्कूलों में बच्चों को पौष्टिक भोजन मिले इसके लिए हमारी सरकार ने सभी स्कूलों में मध्यान भोजन की व्यवस्था की है,
बच्चों को सही समय पर पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन मिले यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है,
विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मिथलेश सिंह सेंगर जी द्वारा समूहों को शासन के नियमानुसार बच्चों के लिए पौष्टिक, स्वादिष्ट एवं स्वच्छ भोजन समय पर उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया ताकि स्कूलों में बच्चों के मानसिक विकास के साथ-साथ उनका शारीरिक विकास भी अच्छे ढंग से हो सके,विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मिथिलेश सिंह सेंगर जी द्वारा समूह की उपस्थित अध्यक्ष व सचिवों को
मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता,शुद्धता, किचन की साफ -सफाई, पौष्टीक व मीनू के आधार पर भोजन उपलब्ध कराने का निर्देशित देते हुए उन्हें कहा गया कि जिस तरह घर मे आप अपने बच्चों को स्वादिष्ट व पौष्टीक भोजन बना के देते है, उसी तरह विद्यालय मे भी बच्चों को सामग्री उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध हो सके,सभी को सख्त निर्देश देते हुए किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने व शिकायत न आने हेतु आगाह किया गया,
बैठक को सम्बोधित करते हुए सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री महेश सोनी जी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि शिक्षा से ज्यादा स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है, स्वस्थ जीवन ही शिक्षा का आधार है अतः आपके माध्यम से रुचिकर व पौष्टिक भोजन की आपूर्ति विद्यालयों में हो जिससे शासन के लक्ष्य को हम प्राप्त कर सकें,बैठक मे खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री रमेश सिंह जी ,समावेशी शिक्षा बीआरपी श्रीमती मीना गुप्ता एवं स्व सहायता समूह के लगभग 200 अध्यक्ष /सचिव उपस्थित थे l