सुखरापारा में हाथी का हमला: महिला गंभीर रूप से घायल

सुखरापारा में जंगली हाथी का हमला, वृद्ध महिला बाल बाल बची

नीरज गुप्ता संपादक मो न-9340278996

पत्थलगांव। सुखरापारा निवासी 60 वर्षीय कमला बाई पति मादीन साय आज भोर तड़के जंगली हाथी के हमले से बाल बाल बच गईं। घटना उस समय हुई जब कमला बाई खालपारा स्थित अपने तालाब में पाली गई मछलियों की देखरेख करने गई थीं। इसी दौरान अचानक एक जंगली नर हाथी वहां आ धमका और महिला को पटक दिया।

हमले के बाद कमला बाई किसी तरह छिटककर एक गड्ढे में गिर गईं, जिससे उनकी जान बच गई। हमले में उनका हाथ टूट गया और अन्य चोटें भी आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और घायल महिला को तुरंत पत्थलगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्राथमिक उपचार के साथ ही विभाग ने तत्काल राहत राशि भी प्रदान की है।वन विभाग के एसडीओ के एस कंवर ने बताया कि हाथी कापू की ओर से आया है और फिलहाल ग्राम बालाझर चिमटापानी के जंगल की तरफ चला गया है।

हाथी के प्रत्येक मूवमेंट पर सतत नजर रखी जा रही है।अधिकारियों ने आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है और लगातार अलर्ट किया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *