Kota-Updete:- कोटा नगर का गौरव रीमा गुप्ता…सीजी पीएससी-2024 67-वा रैंक…अधिनस्थ लेखा-सेवा-अधिकारी पद पर चयनित।
सुश्री रीमा गुप्ता सुरेश जनरल स्टोर बस स्टैंड सुरेश-संगीता-गुप्ता (दाऊ) की सुपुत्री है।
सुश्री रीमा गुप्ता को उनके स्नेहजनों सहित नगर के बुद्धिजीवीयो ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।

दिनांक:-22/11/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।
करगीरोड-कोटा:-बेटियां है..तो कल है..बेटी पढ़ाओ..बेटी बचाओ बेटियां-बेटों से कम नहीं होती हैं..अब ये स्लोगन खाली स्लोगन नहीं रहे..हकीकत बनते जा रहे है..मौजूदा समय में बेटियां हर फील्ड में सफलता के नए-नए आयाम लिख रही है..सफलता के झंडे गाड़ती जा रही है, चाहे वह भारतीय सेना हो या फिर प्रशासनिक सेवा हो या फिर खेल का मैदान हो या फिर मीडिया संस्थान हो या फिर देश की राजनीति हो…रूढ़िवादी परंपराओं के बोझ तले दबी बेटियो को अपना हुनर दिखाने का मौका जब-जब मिला वो सफलता के नए आयाम लिखकर छोटी सोच वाले रूढ़िवादियों को अपनी सफलता से जवाब दिया..बेटियां न पहले मां-बाप के लिए बोझ थी न ही मौजूदा दौर में है।

इसी कड़ी में कोटा नगर के सुरेश जनरल स्टोर के संचालक सुरेश संगीता-गुप्ता (दाऊ) की सुपुत्री सुश्री रीमा गुप्ता ने सीजीपीएससी 2024 में 67-वा रैंक लाकर छत्तीसगढ प्रशासनिक सेवा में अधिनस्थ लेखा सेवा-अधिकारी के पद पर चयनित होकर कोटा नगर का मान बढ़ाया..
सुश्री रीमा गुप्ता को उनके माता पिता सहित स्नेहजनों के अलावा कोटा नगर के जनप्रतिनिधियों नगर के बुद्धिजीवीयो ने उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

