नशे की गोली और ड्रग्स अवैध रूप से दारू बेचेने को लेकर विवाद रायपुर के मौदहापारा में जलता हुआ सिलेंडर फेंका

रायपुर के मौदहापारा में जलता सिलेंडर फेंका 
नशे की गोलियां और ड्रग्स अवैध रूप से दारू बेचने को लेकर दो पक्षों में विवाद होने के बाद  मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हो गया 

इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन लड़कों को हिरासत में लिया है

राजधानी रायपुर के मौदहापारा इलाके में मंगलवार देर रात दो पक्षों में बलवा हो गया

इस दौरान एक पक्ष ने जलता सिलेंडर दूसरे पर फेंक दिया !
बताया जा रहा है कि ,नशे की गोली और ड्रग्स अवैध रूप से दारू
बेचने को लेकर विवाद हुआ है जिसका मोहल्ले वालों ने विरोध किया तो बवाल हो गया!

स्थानिय लोगों के मुताबिक इस विवाद के पीछे मुस्कान रात्रे के परिवार से जुड़े लोग हैं!

जिस घर से सिलेंडर फेंका गया वहां उसी परिवार का घर बताया जा रहा है हालांकी इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है

लेकिन बवाल को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया
जिसका बाद परिस्थिती नियन्त्रण में हुई 
फिल्हाल इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन लड़कों को विरासत में लिया है, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *