Chhattisgarh

पत्थलगांव पोस्ट ऑफिस में बन रहा आधार कार्ड, पुराने में भी करवा सकेंगे सुधार

पत्थलगांव पोस्ट ऑफिस में बन रहा आधार कार्ड, पुराने में भी करवा सकेंगे सुधारadneeraneeraj,harit,

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव।आधार कार्ड की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। पत्थलगांव शहर के डाक घर में अब ना सिर्फ नया आधार कार्ड बनेगा बल्कि पुराने आधार कार्ड में भी अगर कोई गलती हो तो भी उसे सुधरवाया जा सकेगा। इसके लिए डाकघर में ना सिर्फ फिंगर प्रिंट, आई स्कैनर समेत अन्य उपकरण लगाए गए हैं।बता दे की भारतीय डाक विभाग द्वारा रायगढ़ डाक संभाग के अंतर्गत रायगढ़ सदर बाजार / चक्रधरनगर / हरदी/ खरसिया / धरमजयगढ़ / पत्थलगांव/बगीचा डाकघरों में आधार एनरोलमेंट एवं अपडेशन संबंधी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। जिसके माध्यम से आम नागरिक अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं एवं पुराने आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का सुधार/अपडेशन (पता, मोबाईल नंबर, जन्म तिथि, नाम, बायोमेट्रिक अपडेट, ईमेल अपडेट इत्यादि) का कार्य करवा सकते हैं। चूँकि बच्चों का 5 एवं 15 वर्ष की आयु पर बायोमेट्रिक अपडेशन अतिआवश्यक है, अतः अपने बच्चों का भी निःशुल्क बायोमेट्रिक अपडेशन करा सकते हैं। समस्त आम नागरिक से अनुरोध है कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए स्वयं का और अपने बच्चों का आधार अपडेशन / एनरोलमेंट का कार्य उक्त डाकघरों से जरुर कराएं।

neeraj,harit,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!