Chhattisgarh

अंबिकापुर लुचकी घाट में पुलिस की घेराबंदी देख गांजा लोड लग्जरी वाहन छोडकर भागे तस्कर

Naidunia

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

अंबिकापुर । लग्जरी चार पहिया वाहन में गांजा की तस्करी कर रहे आरोपित पुलिस की घेराबंदी देखकर वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पीछा भी किया लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके। पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें 50 किलो गांजा बरामद हुआ। वाहन के नंबर के आधार पर पुलिस, आरोपितों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। ओडिसा की ओर से गांजा सरगुजा जिले में लाया जा रहा था।अंबिकापुर की कोतवाली पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली थी कि अर्टिगा वाहन क्रमांक सीजी 10 बीक्यू 7587 में गांजा रखकर ब्रिकी करने हेतु रायगढ़ रोड से अंबिकापुर की ओर लाया जा रहा है। पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रायगढ़ मार्ग पर शहर सीमा लुचकी घाट के समीप घेराबंदी की। इसका आभास शायद तस्करों को हो गया।कार छोड़कर भाग निकले तस्करसंदिग्ध वाहन चालक दूर में ही कार को छोड़कर मौक़े से झाड़ियों का सहारा लेकर फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन चालक का पीछा किया गया लेकिन झाड़ियों का सहारा लेते हुए वह भाग निकलने में सफल रहा। वाहन की तलाशी लेने पर कुल 50 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। वाहन को भी जब्त किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपितों की पहचान कर गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा हैं। जल्द ही मामले के आरोपित की गिरफ़्तारी कर ली जाएगी। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, बस स्टैंड प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक देवनारायण सिंह, आरक्षक दीनदयाल सिंह, शिव राजवाड़े शामिल रहे।

यूपी एवं एमपी भेजा जाता है गांजा
गांजा तस्करी के लिए तस्कर अंबिकापुर के रास्ते का उपयोग लंबे समय से करते रहे हैं। ओड़िसा से गांजा जशपुर व रायगढ़ के रास्ते अंबिकापुर से होकर उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश के लिए ले जाया जाता है। पुलिस ने पहले भी वाहनों से गांजा जब्त किया है।neeraj,harit, ad neera

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!