Chhattisgarh

संकुल समन्वयकों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

संकुल समन्वयकों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

संकुल समन्वयक संघ जिला कोरिया और एम सी बी की बैठक मनेंद्रगढ़ के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में प्रांताध्यक्ष पूर्णानंद मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिला कोरिया के सी ए सी साथी पूरे उत्साह के साथ सम्मिलित हुए बैठक का प्रमुख एजेंडा मनेंद्रगढ़ संगठन की मजबूती हेतु कार्यकारिणी का विस्तार एवं गठन पर विस्तृत चर्चा की गई मनेंद्रगढ़ में ब्लाक इकाई का गठन किया गया संकुल हेतु का वित्तीय प्रबंधन, स्वीपर , संकुल भवन ,लेपटॉप ,और परिवहन भत्ता बढ़ाने हेतु संगठन बैठक में विस्तृत चर्चा की गई उपरोक्त चीजे सतत कार्य और उत्पादकता में वृद्धि के लिए अत्यंत आवश्यक है  

 मांग को सभी ने ध्वनि मत से पारित किया तथा सभी ने अपने अपने हस्ताक्षर किए 

 प्रांताध्यक्ष ने कहा कि इस मांग पत्र को रायपुर DPI व शिक्षा सचिव के सामने पुरजोर तरीके से रखा जाएगा और हमे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है की हमारी मांगे अवश्य पूर्ण होंगी

अगले क्रम में ग्रीष्मकालीन संबंधी 

सीएसी की समस्याओं के संबंध में एम सी बी जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा और विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र जायसवाल से विस्तृत चर्चा की गई जिसमें ग्रीष्मकालीन अवकाश के बदले 15 दिन का अर्जित अवकाश दिए जाने का ठोस आश्वासन दिया गया इस बैठक में पूरे जोशो खरोष के साथ सीएसी साथी सम्मिलित हुए 

 

इस समीक्षा बैठक में 

   प्रांतीय उपाध्यक्ष ब्रिज राज गिरी, जिला अध्यक्ष भोलाराम साहू, जिला संयोजक एजाज अहमद सिद्दीकी ,कार्यवाहक जिला अध्यक्ष हरिवंश साहू , एम सी बी जिलाध्यक्ष गणेश यादव, आशीष यादव , जिला प्रवक्ता अशोक गुप्ता,कोषाध्यक्ष शेर मोहम्मद रोशन,रंजीत सिंह ब्लॉक संगठन मंत्री,ब्लाक संगठन मंत्री अंबिका बर्मन, निर्मल लकडा ,वर्मा दास महंत, शत्रुघ्न सिंह,रॉबर्ट जॉनसन तिग्गा,अशोक लोधी, पुरुषोत्तम सिंह, सुदर्शन पैकरा पुष्पराज यादव, मलाकी मिंज,मनीष यादव, प्रेमनारायव यादव, के सी झा, कंचन सिंह, कमरुद्दीन , अरुण कुमार सिंह, बृजेश शर्मा, राजेश कुमार बैगा, नारायण सिंह

 

मीडिया प्रभारी मो नय्यर अंसारी समेत भारी संख्या में सी ए सी साथी उपस्थित थे

 

प्रांतीय उपाध्यक्ष ब्रिज राज गिरी और जिला अध्यक्ष भोला राम साहू ने बैठक में सम्मिलित होने वाले सभी जुझारू ऊर्जावान साथियों का हृदय से आभार प्रकट किया है और कहा कि आगे भी इसी प्रकार संगठन को मजबूत बनाने हेतु एकता का परिचय दे क्योंकि एकता की तक से बड़े से बड़ा कार्य भी तत्काल सम्पन्न हो जाता हैneeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!