आरंग-मॉबलिंचिंग:–हत्या के आरोपी कानून की गिरफ्त से अब तक बाहर मुस्लिम-समाज हुआ आक्रोशित
*आरंग-मॉबलिंचिंग:–हत्या के आरोपी कानून की गिरफ्त से अब तक बाहर मुस्लिम-समाज हुआ आक्रोशित।*
*हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरा मुस्लिम-समुदाय विरोध प्रदर्शन को मिला अन्य समाजों का समर्थन।*
*हजारों की संख्या में मुस्लिम-समुदाय ने दी गिरफ्तारी..शासन प्रशासन को दिया 07- दिनों का अल्टीमेटम।*
*आरोपियों की गिरफ्तारी व 302 की कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में होगा बड़ा आंदोलन:–हुसैनी सेना मुस्लिम-समाज।*
*दिनांक:-21/06/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*रायपुर/बिलासपुर/कोटा:-शुक्रवार की नमाज के बाद दोपहर 02-बजे ओलिया-चौक मोती बाग में मुस्लिम-समाज के हजारों लोग इकट्ठे होकर आक्रोश पैदल मार्च निकालकर सुभाष-स्टेडियम में गिरफ्तारी दी पैदल मार्च के बाद मंच से हुसैनी-सेना के राष्ट्रीय-अध्यक्ष जनाब राहिल रऊफी ने कहा की एसआईटी आरंग मॉबलिंचिंग-हत्याकांड में केवल खानापूर्ति कर रही है..मामले में 13 दिन बीत जाने के बाद भी मामले के सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, न ही अब तक गिरफ्तारी हुई है, ना ही हत्या की धारा जोड़ रही है, शांति का टापू कहे जाने वाला छत्तीसगढ़ की अब तक की सबसे कलंकित-घटना है।*
*आरंग-थाना क्षेत्र में जिस तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है, खुलेआम कानून व्यवस्था मखौल उड़ाया जाता है..आरंग-पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है, और अपने राजनीतिक आकाओं के दबाव के चलते आरोपियों को छोड़ देती है..घटना के बाद से मुस्लिम-समाज लगातार पूरे प्रदेश के जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों प्रदेश के गृहमंत्री-मुख्यमंत्री राज्यपाल को ज्ञापन सौंप रहा है..परन्तु शासन-प्रशासन के कान में जू तक नहीं रेंग रही है, शासन-प्रशासन के उदासीन-रवैया के वजह से मुस्लिम समाज आक्रोशित होते हुए आज सड़कों पर उतरकर मामले की निष्पक्ष जांच और मामले के सभी आरोपियों पर त्वरित गिरफ्तारी सहित भादवि की धारा 302, के आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए मुस्लिम समुदाय के 2000 हजार से ऊपर लोगो ने सुभाष-स्टेडियम पहुंचकर आज अपनी-अपनी गिरफ्तारी दी।*
*गिरफ्तारी देने में शहर की सभी कमेटी तंजीमे और मुस्लिम समाज, सिक्ख समाज, ईसाई समाज, सतनामी समाज के लोग शामिल हुवे जिसमे सेना के संरक्षक व नईम अशरफी रिजवी नोमान अकरम, अलीम रजा, सैयद अशरफ, एजाज कुरैशी, फहीम शेख, सोहेल सेठी, हाजी अब्दुल कलाम रजा, रफीक गौठिया, कय्यूम अली मुतवल्ली अब्दुल फहीम, अरशद खान मोइन भाई, अल्तमश भाई, सोहेल रजा, हाजी राजा संजरी, मो यासीन, शेख-अमीन, चांद-अहमद सूफी, उवेश, साजिद कुरैशी, रिजवान अहमद, साजिद गुड्डा, नावेद अशरफ, जिशान एडवोकेट जाफर अब्बास, जाफर इकबाल ने एक सुर में मांग की है..अगले 07 दिनों के अंदर अगर मामले में कार्यवाही नही की गई तो पूरे प्रदेश के सड़कों पर मुस्लिम-समुदाय प्रदेश के सभी अल्पसंख्यक-समुदाय समाजिक-संस्थाओं के लोगो के साथ उतरकर आंदोलन किया जाएगा।*