
जशपुरनगर:- रविवार शाम लगभग साढ़े सात बजे चराईडाँड़-बगीचा स्टेट हाईवे में केराडीह पानी टंकी के पास पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब बिजली विभाग की लापरवाही के कारण झुका हुआ विद्युत खंभा एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर धराशायी हो गया. चालू लाईन में जब खंभा आधा टूटकर तेंदूपत्ता लोड ट्रक पर गिरा तो मौके पर अफरा तफरी मच गई. ग्रामीणों की मदद से रामसागर सब-स्टेशन में फोन करके लाईट कटवाया गया. मुख्य मार्ग पर ट्रक के खड़े हो जाने से दोनों ओर बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन बाधित हो गया.

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह बिजली का खंभा पिछले कई दिनों से जर्जर अवस्था में था तथा इसके झुकने की सूचना कई बार बिजली विभाग को दी गई थी, जिसे विभाग के कर्मचारी मुन्ना पटेल ने मौके पर जाकर कई बार देखा भी था, लेकिन विभाग द्वारा समय पर मरम्मत कार्य नहीं किया गया. बीती रात की घटना ने विभागीय लापरवाही को उजागर कर दिया है.घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद टूटे खंभे को हटाकर मार्ग को पुनः चालू कराया गया. इस दौरान क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रही, जिससे स्थानीय दुकानदारों और आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा.ग्रामीणों ने मांग की है कि क्षेत्र में पुराने व जर्जर बिजली खंभों का शीघ्र निरीक्षण कर तत्काल बदलने की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके. अब देखना दिलचस्प यह होगा कि विभाग द्वारा टूटे खंभे के जगह पर नया खंभा कब लगाया जाता है क्योंकि जो खंभा टूटा है उससे ज्ञान प्रकाश खत्री, सुरेश राम, दशरथ राम, अमेश राम एवम कादिर खान (जहाँ हॉलर एवं आटा चक्की भी संचालित है) के घर की बिजली का कनेक्शन जुड़ा हुआ था जिसे सुरक्षा कारणों से काट दिया गया है. उक्त परिवार के लोग अंधेरे में एक रात बिता चुके हैं.
