बाइक अनियंत्रित होकर ट्रांसफॉर्मर से टकराई, एक की मौत, एक गंभीर घायल

नीरज गुप्ता संपादक मो न-9340278996

पत्थलगांव। आज सुबह लगभग 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंडरीपानी, पतराटोली के रहने वाले दिग्विजय पैंकरा (पिता–चेपा राम पैंकरा, उम्र 23 वर्ष) और कैलाश दीवान (पिता–नानसाय दीवान, उम्र 20 वर्ष) बाइक से तमता साउंड सिस्टम बनवाने जा रहे थे।रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर बिजली ट्रांसफॉर्मर के अंदर जा घुसी,

जिससे दिग्विजय पैंकरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे कैलाश दीवान गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *