Chhattisgarh

आरंग-मॉबलिंचिंग हरितछत्तीसगढ लगातार:—मुस्लिम समाज के प्रदर्शन के बाद कुंभकर्णी-नींद से जागा-प्रशासन।

*आरंग-मॉबलिंचिंग हरितछत्तीसगढ लगातार:—मुस्लिम समाज के प्रदर्शन के बाद कुंभकर्णी-नींद से जागा-प्रशासन।-*

 

*मामले के एक आरोपी हर्ष मिश्रा को दुर्ग के बोरसी से पुलिस ने किया गिरफ्तार…बाकीयो की सरगर्मी से तलाश।*

 

*आरंग-मामले को लेकर 23-जून रविवार को जांजगीर-जिला में मुस्लिम समाज करेगा विरोध प्रदर्शन।*

 

 

*दिनांक:22/06/2024*

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

 

 

*रायपुर/बिलासपुर: शुक्रवार को हजारों की संख्या में प्रदेश की राजधानी-रायपुर में हुए मुस्लिमज-समाज के विरोध प्रदर्शन के बाद शासन प्रशासन के मातहत पुलिस के अधिकारी कुंभकर्णी नींद से जागते हुए आरंग मॉबलिंचिंग-प्रकरण के एक आरोपी हर्ष मिश्रा को दुर्ग के बोरसी से गिरफ्तार किया..आरोपी बोरसी मे अपने किसी महिला-मित्र के घर छिपा हुआ था.. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ जारी है..पुलिस विभाग के सूत्रों की माने तो मामले के बाकी आरोपी भी पुलिस के गिरफ्त में होंगे शुक्रवार को हुए मुस्लिम समाज के विरोध-प्रदर्शन के बाद से ही शासन प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए है।*

 

*आरंग थाने में दर्ज मर्ग क्र./74/2024 की जांच में पाया गया..कि 07जून की रात्रि मृतक चांद मिया/पिता नौशाद खान उम्र 23/साल निवासी ग्राम/लखनौती थाना गंगो जिला/सहारनपुर/ उत्तरप्रदेश अपने साथी सद्दाम खान एवं गुड्डू खान के साथ ट्रक-क्रमांक सीजी/07/सी जी/3929 में सवार होकर ट्रक में मवेशी भरकर महासमुंद से आरंग रोड तरफ के साईड वाले रास्ते से जा रहे थे..कि कुछ लोग अपने वाहन से ट्रक का पीछा कर रहे थे..इस पूरे प्रकरण में चांद-मिया की मृत्यु हो गई तथा गुडडू खान व सद्दाम-खान को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था..जहा पर उपचार के दौरान गुडडू खान एवं सद्दाम खान की भी मृत्यु हो गई थी, जिसके पास आरंग पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आरंग थाने में अपराध क्रमांक 421/24 दर्ज किया गया था।*

 

*वरिष्ठ-पुलिस-अधीक्षक ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त-पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण कीर्तन राठौर के नेतृत्व में 14- सदस्यीय एक विशेष टीम का गठन कर टीम के सदस्यों को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित-किया गया था जिस पर विशेष टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्र करना प्रारंभ किया टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी-विश्लेषणों व अन्य माध्यमों से अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपियो को चिन्हांकित किया जिसमे से एक आरोपी हर्ष मिश्रा को दुर्ग के बोरसी से गिरफ्तार किया गया।*

 

*उपचार के दौरान सद्दाम खान की मृत्यु के बाद आरोपी हर्ष मिश्रा पकड़े जाने के डर से दुर्ग-बोरसी स्थित अपने एक महिला मित्र के घर जाकर कमरे में बाहर से ताला लगाकर छिपा हुआ था..जिसे एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार करते हुए भादवि की धारा 304/308/34.के तहत हर्ष मिश्रा/पिता सुदेश मिश्रा उम्र 23/साल निवासी बैजनाथपारा आर्य समाज मंदिर के पास थाना सिटी कोतवाली रायपुर को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहा से आरोपी को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया।*neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!