किसान अमृत लाल ताम्रकार ने रचा सफलता का नया अध्याय
रायपुर,
कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम सिरमिना के मेहनती किसान श्री अमृत लाल ताम्रकार धान उत्पादन के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। लगभग 10 एकड़ भूमि में खेती करने वाले श्री ताम्रकार ने पिछले वर्ष 200 क्विंटल धान को सिरमिना उपार्जन केंद्र में विक्रय किया था और इस वर्ष भी लगभग समान उपज की उम्मीद कर रहे हैं।
श्री ताम्रकार ने बताया कि इस वर्ष क्षेत्र में हुई पर्याप्त वर्षा के कारण सिंचाई सुविधाओं के अभाव के बावजूद फसल बेहतर आई है। उन्होंने कहा कि धान को समर्थन मूल्य पर विक्रय करने के पश्चात कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली आदान सहायता राशि से खेती को संबल मिला है। विगत वर्ष उन्हें अंतर राशि मिली जिसे खेती के साथ घर की मरम्मत तथा अन्य आवश्यक कार्यों में उपयोग किया। इससे उनके परिवार के जीवन-स्तर में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है।
उन्होंने सिरमिना उपार्जन केंद्र की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र में पेयजल, शौचालय, छाया सहित किसानों की सुविधा हेतु सभी आवश्यक प्रबंध सुव्यवस्थित रूप से उपलब्ध हैं, जिससे धान विक्रय की प्रक्रिया सहज, पारदर्शी और सुगम बनी रहती है।
