मेहनत की फसल और सम्मान की कीमत

कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम सिरमिना तथा आसपास के गांवों के किसानों ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी मेहनत की फसल को धान उपार्जन केंद्र सिरमिना में बेचकर संतोष और खुशी व्यक्त की है। सिंचाई की पर्याप्त सुविधा न होने के बावजूद ये किसान वर्षों से धान की खेती करते आ रहे हैं और अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति तथा परिश्रम से बेहतर उत्पादन हासिल कर रहे हैं। 

सिरमिना उपार्जन केंद्र में किसान खुलेन्द्र ने 110 क्विंटल, रामविलास ने 112 क्विंटल, संतलाल ने 73 क्विंटल, अनुराग जायसवाल ने 70 क्विंटल, रमेश साहू ने 49 क्विंटल तथा रामलगन ने 60 क्विंटल धान बेचा। किसानों ने बताया कि बिना सिंचाई के फसल तैयार करना कठिन है, फिर भी जब मेहनत की उपज सुरक्षित रूप से उपार्जन केंद्र में विक्रय होती है, तो खुशी होती है। किसानों ने धान खरीदी व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने समर्थन मूल्य, आदान सहायता सहित किसानों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, जिससे धान विक्रय प्रक्रिया सुगम और पारदर्शी हुई है। सिरमिना उपार्जन केंद्र में 1783 किसान पंजीकृत हैं यहां पानी, शौचालय, छांव और माइक्रो एटीएम जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां खरीदी सत्र हेतु 50 हजार बारदाना भी सुरक्षित रखे गए हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *