हाथी का कहर ,एक और ग्रामीण की दर्दनाक मौत, जंगल में पड़ी लाश, कोई नहीं जा रहा पास

neeraj
नीरज गुप्ता संपादक हरितछत्तीसगढ़

जशपुर, पत्थलगांव।रायगढ़ जिले में पाँच लोगों की जान लेने वाले आक्रामक मादा हाथी का आतंक अब जशपुर जिले में भी गहराने लगा है। पत्थलगांव के लुड़ेग और बालाझार क्षेत्र में बीते दिनों से हाथी का तांडव जारी है, जिससे ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश दोनों चरम पर हैं।

आज सुबह बालाझार (चोरपानी) में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब जंगल की ओर गए सालिक राम टोप्पो (52 वर्ष), निवासी चिमटापानी, कोरवा जनजाति पर हाथी ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि यह वही आक्रामक मादा हाथी है जो लुड़ेग से होते हुए बालाझार पहुंची है, और उसके साथ उसका शावक भी मौजूद है।मृतक के परिजनों ने बताया कि शव अभी भी जंगल में पड़ा है, लेकिन हाथी की मौजूदगी के कारण कोई भी उस स्थान पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा।इससे पहले लुड़ेग में भी हाथी ने ग्रामीणों की बाइक और वन विभाग की स्कॉर्पियो वाहन को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया था। वन विभाग की टीम मौके पर लगातार तैनात है। सरगुजा से विशेष महावत बुलाए गए हैं।लेकिन अब तक हाथी और उसके शावक को नियंत्रित करने में सफलता नहीं मिल पाई है। पहले यही मादा हाथी रायगढ़ जिले के लैलूंगा वन परिक्षेत्र में पाँच लोगों की जान ले चुकी है। अब जशपुर जिले में उसकी सक्रियता स्थिति को और गंभीर बना रही है।

neeraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *