परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से किया मना, लाश का अपमान को देख पुलिस ने दिखाई मानवता की मिसाल तीन दिन बाद आखिरकार हो सका अंतिम संस्कार
पत्थलगांव।विवाहित महिला के कथित तौर पर हत्या हो जाने के उपरांत आक्रोशित परिजनों ने कथित हत्यारे की उपस्थिति में ही महिला के शव का अंतिम संस्कार किए जाने की जिद से एक तरफ जहां पूरे गांव में आंदोलन जैसा माहौल व्याप्त हो गया वहीं प्रशासन भी सकते में आ गया। 2 दिन तक लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा समझाइश का दौर चलने के पश्चात आखिरकार गुरुवार की दोपहर को पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप उपरांत महिला के शव को तीसरे दिन गांव में ही आरोपी की जमीन पर दफनाया जा सका। पूरा मामला पत्थलगांव के ग्राम पतरापाली धनियापारा का है। इस दौरान कुछ लोगो द्वारा कथित आरोपी का ट्रेक्टर को भी जलाने का प्रयास किया गया, देर रात पुलिस समझाईश देने पहुंची तो ग्रामीण पुलिस पर ही आरोप लगाने लगे, जिसकी वजह पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा।इस मामले में शव के अंतिम संस्कार को लेकर समाज में भी असमंजस की स्तिथि बनी रही,लाश का हो रहे अपमान, और लाश की सड़ने जैसी हालत देख विरोध के बावजूद हालात के अनुसार पुलिस प्रशासन ने खुद को ढालते हुवे शव के अंतिम संस्कार के लिए एक पक्ष को संस्कार के लिए मनाकर मानवता की मिसाल पेश की है। इस पूरे मामले में पत्थलगांव अनुविभागीय अधिकारी ध्रुवेश जायसवाल थाना प्रभारी विनीत पांडे समेत पूरी पुलिस की टीम एवं यादव समाज के अध्यक्ष नित्यानंद बेहरा एवं पालीडीह पंचायत के उप सरपंच भूपेंद्र यादव , कृष्णा यादव ने अहम भूमिका निभाई।बता दे की मृतिका महिला मीना यादव अपने पूर्व पति को छोड़कर कमलेश यादव के साथ रहने लगी थी इसके बाद समाज के लोगो ने सामाजिक बैठक कर महिला का ससुराल से त्याग कर दिया गया था यही वजह था की उक्त अंतिम संस्कार में गांव के लोग भी नही आए। वही पुराने ससुराल एवं मृतिका के मायके वालों ने भी मृतिका का दाह संस्कार करने को इनकार करते दिखे उनका कहना था कि आरोपी कमलेश ने महिला को अपने साथ रखा था और उसी ने उसकी हत्या की है कमलेश ही आकर उसका अंतिम संस्कार करेगा परंतु मृतका की मौत के बाद से ही कथित आरोपी कमलेश यादव फरार है।बता दे की एक दिन पूर्व ही महिला को अपने साथ भगा कर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुवे परिजनों ने महिला का शव को लेकर पत्थलगांव थाना पहुंचकर आक्रोश जताया था परिजनों का आरोप था कि विवाहित महिला को अपने साथ भाग कर ले जाने वाला युवक ने ही महिला की हत्या कर फरार हो गया है ।
दरअसल पूरा मामला पत्थलगांव थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पतरापाली का है जहां मोहन यादव की पत्नी मीना यादव को अपने झांसे में लेकर कथित आरोपी कमलेश यादव द्वारा अपने साथ भगाकर ले गया था।जिसके बाद महिला के परिजनों को किसी ने सूचना दी की महिला की संदिग्ध अवस्था में अंबिकापुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।