दो साल पहले भी आज ही के दिन हुई थी राशन चोरी

ग्राम पंचायत सुरेशपुर पीडीएस दुकान में हुई बड़ी चोरी के बाद एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार ठीक दो साल पहले भी इसी दिन राशन चोरी की वारदात हुई थी। वही तारीख, वही जगह और फिर से राशन पर ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया—यह संयोग लोगों को हैरान कर रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि लगातार एक ही तिथि को चोरी होना यह दर्शाता है कि चोर पहले से दुकान की गतिविधियों और सुरक्षा कमजोरियों पर नजर रखे हुए हैं।

पत्थलगांव। ग्राम पंचायत सुरेशपुर स्थित पीडीएस दुकान में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए 100 बोरी चावल और 3 बोरी शक्कर पार कर दी। चोरों ने शटर का ताला तोड़कर अंदर रखे सामान पर हाथ साफ किया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी यहां चोरी की घटना हो चुकी है, जिसके बाद सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

घटना स्थल के ठीक बगल में ही उप स्वास्थ्य केंद्र स्थित है, जहां स्टाफ नर्स की रात्रिकालीन ड्यूटी अनिवार्य है, लेकिन उनकी अनुपस्थिति भी लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। रात में केंद्र बंद रहने से पूरा क्षेत्र सुनसान हो जाता है, जिसका फायदा चोर आसानी से उठा लेते हैं। वहीं पास में ही हाई स्कूल भी स्थापित है, जहां एक चौकीदार नियुक्त है, लेकिन वह भी रात में ड्यूटी से नदारद रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह पीडीएस दुकान में चोरी हुई है, उसी तरह सुनसान रहने वाले हाई स्कूल और उप स्वास्थ्य केंद्र में भी आगे चलकर चोरी की संभावना बढ़ सकती है। चोरी की इस घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है और राशन से वंचित होने की आशंका भी गहराने लगी है।ग्रामीणों ने पीडीएस दुकान को सुरक्षित स्थान पर अन्यत्र स्थापित करने की मांग उठाई है, ताकि भविष्य में ऐसी वारदातों से बचा जा सके। प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की जा रही है।

