
बगीचा। सृजन संस्था बगीचा द्वारा एचडीएफसी बैंक के सीएसआर प्रोग्राम के तहत बीते महीने से लेकर आज दिनांक तक क्षेत्र के 20 गांवों में किसानों के लिए जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से कुल 450 किसानों को जैविक खेती अपनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया।प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किसानों को जैविक खेती के प्रति जागरूक करना, उसके महत्व को समझाना और आगामी रबी सीजन विशेषकर गेहूं की फसल को जैविक विधि से उगाने के लिए प्रेरित करना था। प्रशिक्षण में किसानों को जैविक खाद निर्माण, रोग एवं कीट प्रबंधन की पारंपरिक व प्राकृतिक विधियों, तथा जहर-मुक्त खेती के फायदों के बारे में विस्तार से बताया गया।सृजन संस्था का प्रयास है कि अधिक से अधिक किसान रासायनिक खेती पर निर्भरता कम कर जैविक विधियों को अपनाएं, जिससे मिट्टी की उर्वरता बढ़े, लागत कम हो और उत्पादन स्वास्थ्यवर्धक एवं सुरक्षित हो सके। संस्था आने वाले समय में भी ऐसे प्रशिक्षण एवं समर्थन कार्यक्रम लगातार जारी रखेगी।

