
पत्थलगांव। ग्राम पंचायत कछार में सामाजिक अंकेक्षण के दौरान डबरी निर्माण कार्य में बड़ी अनियमितता सामने आने के बाद ग्रामसभा में जमकर हंगामा हो गया। ग्रामीणों ने सरपंच पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए सवाल-जवाब करने की कोशिश की, जिसके चलते सभा का माहौल गर्म हो गया और बैठक बाधित हो गई।

जानकारी के अनुसार, सोशल ऑडिट टीम द्वारा पटेलपारा निवासी जगबंधु यादव के खेत में मनरेगा के तहत 2 लाख 48 हजार रुपए की लागत से निर्मित डबरी का भौतिक सत्यापन किया गया। लेकिन मौके पर खेत में डबरी के स्थान पर धान की फसल खड़ी पाई गई, जिसे देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए।ग्रामीणों ने जब ग्रामसभा में इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा तो सरपंच की ओर से संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण स्थिति बिगड़ गई और एक बार फिर ग्रामसभा हंगामे की भेंट चढ़ गई।

बता दें कि इससे पहले भी लगातार तीन ग्रामसभाएं हंगामे के चलते स्थगित की जा चुकी हैं।सोशल ऑडिट टीम के ब्लॉक सामाजिक अंकेक्षण पदाधिकारी देवनाथ यादव ने बताया कि डबरी निर्माण के स्थान पर धान की खेती पाए जाने की जानकारी उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।

